पटना:कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर लोजपा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि जब नीतीश कुमार की सरकार में उनके पूर्व मंत्री और विधायक मेवालाल चौधरी का इलाज के अभाव में निधन हो गया, तो आम जनता का नीतीश कुमार की सरकार में क्या होगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
लापरवाही से गई है विधायक की जान
संजय पासवान ने बताया कि निजी अखबार के एक इंटरव्यू में पूर्व मंत्री के निजी सचिव ने कहा है कि आईजीआईएमएस की लापरवाही की वजह से विधायक की जान गई. निश्चित रूप से पूर्व मंत्री विधायक मेवालाल चौधरी की मृत्यु की जांच होनी चाहिए.
झूठ का पुलिंदा है सरकार
'नीतीश कुमार झूठ पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है. जब नीतीश कुमार के शासन में मंत्री-विधायक, शासन-प्रशासन को लोग इलाज के अभाव में मौत के मुंह में जा रहे हैं, तो आम जनता का क्या होगा. अगर सरकार नहीं संभल रही है तो नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. आखिर कब तक नीतीश कुमार आम जनता की लाश पर राजनीति करेंगे. बिहार की सरकार झूठ का पुलिंदा है.'-संजय पासवान, प्रधान महासचिव, लोक जनशक्ति पार्टी
यह भी पढ़ें- कैमूर के इस बैंक शाखा के सभी कर्मी हुए कोरोना से संक्रमित, लटका ताला