बिहार चुनाव 2020 : बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. इस दिन सूबे की कुल 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. ऐसे में हॉट सीट की बात करें, तो कहलगांव विधानसभा सीट बिहार की सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है.
कहलगांव विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. माने, ये सीट पार्टी की परंपरागत क्षेत्र है. यहां 6.95 फीसदी जनसंख्या शहरी और 93.05 फीसदी जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. इस विधानसभा सीट की कुल जनसंख्या में से 11.71 फीसदी अनुसूचित जाति और 1.12 फीसदी अनुसूचित जनजाति के लोग हैं. 2019 की मतदाता सूची के मुताबिक, कहलगांव में 3 लाख 23 हजार 868 मतदाता हैं.
कांग्रेस का विजयी पताका
कहलगांव विधानसभा सीट पर पहले मतदान में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. पार्टी के 1951 में रामजन्म महतो विधायक बने. इसके बाद1967 में सीपीआई जीती, 1969 में फिर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. 1985,1990 और 1995 में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.