बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को मात देने के लिए तत्पर हैं जीविका दीदी, अब तक बनायी 2 करोड़ से अधिक मास्क

पूरे बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों ने मास्क बनाने का बीड़ा उठाया है. इन समूहों ने अब तक कुल 2 करोड़ 2 लाख मास्क बना दिया है. इसके साथ ही 1 करोड़ 60 लाख मास्क की बिक्री भी कर दी गई है.

jeevika didi creating mask for people
जीविका दीदी के माध्यम से बनाया जा रहा मास्क

By

Published : Jul 6, 2020, 10:51 AM IST

पटना: विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोग एक-दूसरे को सहयोग दे रहे हैं. इसे लेकर बिहार की जीविका दीदियों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया और अपने परिश्रम से आम से लेकर खास तक के लोगों तक मास्क पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. ग्रामीण विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जीविका समूह के माध्यम से 2 करोड़ 2 लाख मास्क बनाया जा चुका है. इसके साथ ही अब तक कुल 1 करोड़ 60 लाख मास्क की बिक्री भी कर दी गई है.


9 लाख 50 हजार स्वयं सहायता समूह का गठन
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अब तक 9 लाख 50 हजार स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है. इन समूहों से जीविका के परिवार समेत एक करोड़ परिवार जुड़े हुए हैं. जीविका समूह के अलावा तकरीबन 1,000 प्रवासी मजदूर भी मास्क निर्माण के कार्य से जुड़ चुके हैं.

मंत्री श्रवण कुमार.


1 करोड़ से अधिक मास्क की बिक्री
ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के लिए भी 1 करोड़ 40 लाख मास्क की बिक्री हुई है. मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि 10 जिलों में 21 जीविका ग्रामीण बाजार चला रहा है. इनमें 900 किराना दुकानदार और 1600 सपरिवार जुड़े हुए हैं. इसके जरिए 1.10 करोड़ के सामान की बिक्री हुई है. वहीं सब्जियों से 26.53 लाख का कारोबार हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details