पटनाः लोकसभा चुनाव में साभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर तंज कसने का कोई भी बहाना नहीं छोड़ रही हैं. आज महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू के मेनिफेस्टो जारी नहीं करने पर तंज कसा है. इसे लेकर जदयू ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो तो नहीं आया है लेकिन राजद अपना मेनिफेस्टो लाकर चुनाव हार रही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में हार का संदेश महागठबंधन के नेताओं को मिल चुका है. इसलिए वह हमारे घोषणा पत्र पर ज्यादा ध्यान न दे. हम लोगों का मेनिफेस्टो जल्द ही जारी हो जाएगा. लेकिन बिहार का जो बुनियादी ढांचा है उसमें नीतीश कुमार के 14 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर जनता उन्हें वोट देगी. तेजस्वी यादव को अपने पार्टी के पीछे 15 साल के कार्यकाल को समझ लेना चाहिए. वह कितने मजबूत और कितने कमजोर हैं.
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का बयान 'जनता काम देख रही है'
जदयू ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी आज भी बलात्कार के केस में जेल में बंद राजबल्लभ यादव की पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है. जनता सब कुछ देख रही है तेजस्वी यादव घोषणा पत्र पर जो कुछ भी राजनीति करना है या कुछ कहना है वह कह लें. जनता घोषणापत्र के बजाय काम को देख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश और राज्य ने जो कुछ भी विकास किया है जनता यह सब देख रही है. राजद चाहे जितना भी घोषणा या वादे कर ले जनता उनके बातों में नहीं आने वाली है.
राहुल गांधी पर भी किया तंज
वहीं, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चौकीदार चोर है के बयान पर राहुल गांधी की बहुत फजीहत हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिस तरह से देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं उनको भी यह पता था कि उनके बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट उनको नहीं बख्शेगी. इसलिए वे इस पूरे प्रकरण को खेद प्रकट करके समाप्त करना चाहते थे.