पटना:बिहार में सत्ताधारी दल जदयूके संगठन में लगातार फेरबदल हो रहे हैं. अब प्रकोष्ठ के तरफ से भी सूची जारी होने लगी है. पहली बार जदयू में कई प्रकोष्ठ को उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार दो भागों में बांटकर जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें-समाज के हर वर्ग को जोड़कर जदयू को बनाएंगे नंबर वन: उपेन्द्र कुशवाहा
युवा प्रकोष्ठ को भी दो भागों में बांटा गया है. दक्षिण बिहार के युवा प्रकोष्ठ ने लोकसभा प्रभारी और जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. वहीं, किसान प्रकोष्ठ की ओर से उत्तर बिहार के जिलाध्यक्षों और लोकसभा प्रभारियों की सूची जारी की गई है.
जदयू युवा प्रकोष्ठ की लिस्ट. रामचरित प्रसाद बने रहे तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष
तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एक बार फिर से रामचरित प्रसाद ही बनाये गए हैं. रामचरित प्रसाद ने पुरानी कमेटी को भंग कर दिया है. जल्द ही नई कमेटी की घोषणा होगी. प्रदेश कार्यकारणी की सूची भी तैयार हो रही है. जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.
यह भी पढ़ें-जमुई: JDU के महासचिव प्रगति मेहता सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, स्थिति नाजुक