पटना: सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि बजट सत्र से पहले बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जायेगा. हर हाल में बीजेपी जदयू मंत्रिमंडल का विस्तार कर लेने की तैयारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के आरोप पर जदयू के नेताकह रहे हैं कि विपक्ष क्यों परेशान है. मंत्रिमंडल का विस्तार तो नीतीश कुमार को करना है.
'विपक्ष क्यों परेशान'
मंत्रिमंडल विस्तार लगातार लंबा खींच रहा है. ऐसे दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद सूत्र यह बता रहे हैं कि सब कुछ तय हो गया है. बीजेपी में सहमति नहीं बनने के कारण ही मंत्रिमंडल विस्तार लटका हुआ है. नीतीश कुमार ने भी दो बार इसका जिक्र किया है. हालांकि चर्चा कई तरह की होती रही है. खासकर विभागों को लेकर और मंत्रिमंडल में बीजेपी जदयू के बीच संख्या को लेकर भी. लेकिन सूत्र की मानें तो अब सब कुछ तय हो गया है. और हर हाल में बजट सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा.
'सब कुछ हो गया है. जल्दी ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.' -उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष