बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU सांसद महेन्द्र शर्मा पर पत्नी को बंधक बनाने का लगा गंभीर आरोप, शिकायत दर्ज

रंजीत शर्मा का आरोप है कि उनकी मां से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है. वह मुंबई में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते हैं. अपनी मां से मिलने के लिए फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र स्थित डेरा मांडी रोड पर हरित नीले फार्म हाउस में पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया.

जेडीयू सासंद

By

Published : Jul 30, 2019, 7:46 AM IST

नई दिल्ली/पटना: जनता दल यू (जदयू) के सांसद पर पत्नी को नजरबंद बनाने का आरोप लगा है. आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि खुद सांसद के बेटे रंजीत शर्मा ने लगाया है. दक्षिणी जिले के फतेहपुर बेरी थाने में इस संबंध में लिखित में शिकायत की गई है.

रंजीत शर्मा का आरोप है कि उनकी मां से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है. वह मुंबई में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते हैं. अपनी मां से मिलने के लिए फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र स्थित डेरा मांडी रोड पर हरित नीले फार्म हाउस में पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया. फिलहाल रंजीत की शिकायत पुलिस ने ले ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

एफआईआर पत्र

रंजीत शर्मा का पूरा परिवार मुंबई में रहता है

रंजीत शर्मा ने बताया कि उनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है. वहां उनका कारोबार है. उन्होंने बताया कि उनकी माता का नाम सतुला देवी (80) है.रंजीत का आरोप है कि उन्हें एक कर्मचारी ने बताया उनकी मां को नजरबंद बनाकर रखा गया है. वह रविवार को मुंबई से दिल्ली पहुंचे और उन्होंने फार्म हाउस पहुंच कर मां से मिलने की कोशिश की तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद उन्होंने 100 नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी पुलिस को दी. बाद में वह फतेहपुर बेरी थाने पहुंचे और इस संबंध में लिखित शिकायत की.

कर्मचारी कर रहे पद का गलत इस्तेमाल
उन्होंने बताया कि वह बीते कई सालों से मां से नहीं मिले हैं. फिलहाल उन्हें यह भी पता नहीं है कि उनकी मां इस वक्त कहां है और किस हालत में है. रंजीत का कहना है कि उनके पिता डॉ. महेंद्र प्रसाद (राज्यसभा सांसद) की भी तबीयत ठीक नहीं रहती. इस कारण उनके साथ रहने वाले कर्मचारी उनके पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, इस संबंध में दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details