बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा में उठी गोपालगंज से दिल्ली तक सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की मांग, JDU सांसद ने कही ये बात

लोकसभा में एक बार फिर जेडीयू सांसद आलोक कुमार सुमन ने थावे से दिल्ली तक ट्रेन चलाने की मांग की है. इससे पहले भी सांसद रेल मंत्री से गुहार लगा चुके हैं लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया गया है.

JDU
JDU

By

Published : Sep 16, 2020, 8:00 PM IST

दिल्ली/पटना: पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की मांग की गई है. मानसून सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में गोपालगंज से जेडीयू सांसद आलोक कुमार सुमन ने कहा कि उन्होंने पहले भी रेल मंत्री से सुपर फास्ट ट्रेन की मांग थी, लेकिन मांगों को आज तक पूरा नहीं किया गया.

लोकसभा में गोपालगंज से जेडीयू के सांसद आलोक कुमार सुमन ने थावे जंक्शन से दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने की मांग की. इसके अलावा सांसद ने गोरखधाम, हम सफर एक्सप्रेस को गोरखपुर से थावे होते हुए छपरा या फिर बरौनी तक करने की मांग की. उन्होंने ने कहा कि या फिर तेजस एक्सप्रेस को थावे होते हुए दिल्ली तक चलाया जाए. इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनें और इंटरसिटी को थावे से पटना तक चलाने की मांग की.

JDU सांसद आलोक कुमार सुमन की मांग

'अधिक आबादी के बाद भी ट्रेन नहीं'
आलोक कुमार सुमन ने कहा कि गोपालगंज की आबादी करीब 28 लाख है. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर बहुत पहले ही काम भी पूरा कर लिया गया. लेकिन अब तक यहां से दिल्ली या फिर अन्य महानगरों के लिए ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है. इसके चलते यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सांसद ने कहा कि पहले भी वो रेलमंत्री से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details