बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जदयू नेता के बेटे ने CBSE की 10वीं की परीक्षा में लाया 95 प्रतिशत अंक

केंद्रीय विद्यालय के छात्र सृजन मलिक जदयू नेता सुमन कुमार मलिक के बेटे हैं. सृजन को मैथ, साइंस और इंग्लिश में 95% से ज्यादा नंबर मिले हैं.

patna
patna

By

Published : Jul 16, 2020, 10:58 PM IST

पटना: सीबीएसई की 10वीं कक्षा में सफल छात्रों की कहानियां लगातार सामने आ रही हैं. कठिन परिस्थितियों में भी जदयू नेता सुमन कुमार मल्लिक के बेटे सृजन मलिक ने 95 फीसदी अंक लाकर ना सिर्फ अपने माता पिता बल्कि स्कूल का नाम भी रोशन किया है.

कठिन परिश्रम कर किया यह मुकाम हासिल
सृजन को मैथ, साइंस और इंग्लिश में 95% से ज्यादा नंबर मिले हैं. शुरू से ही मेधावी छात्र रहे केंद्रीय विद्यालय के छात्र सृजन मलिक जदयू नेता सुमन कुमार मलिक के बेटे हैं. बता दें कि सुमन कुमार मलिक जदयू के राष्ट्रीय सचिव हैं. जदयू नेता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की इस सफलता पर नाज है. उन्होंने कहा कि सृजन शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है और उम्मीद है कि आगे और बेहतर करेगा. जीवन के कठिन पलों में भी सृजन ने कठिन परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया है.

पेश है रिपोर्ट

आईआईटी करने की इच्छा
वहीं बास्केटबॉल और स्केटिंग में रुचि रखने वाले सृजन ने कहा कि वो आगे आईआईटी करने की इच्छा रखते हैं. इसके लिए वो फिजिक्स, केमिस्ट्री मैथ के साथ साइंस स्ट्रीम में आगे पढ़ाई करेंगे. उन्होंने छात्रों को कभी भी अपना धैर्य नहीं खोने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी पर सबसे ज्यादा ध्यान देना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details