पटना:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षपप्पू यादव सोमवार को बाकरगंज स्थित सर्राफा मंडी (Pappu Yadav In Bakarganj Sarafa Mandi) पहुंचे. उन्होंने पाटलिपुत्र सर्राफा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष और सर्राफा व्यवसायियों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (JAP Supremo On Crime In Patna) की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, सत्ता पक्ष का संरक्षण अपराधियों को मिल रहा है और इस कारण लगातार बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. हालात यह है कि आज आम और खास कोई सुरक्षित नहीं है.
पटना के बाकरगंज पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि, स्वर्ण व्यवसाई बिहार की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. टैक्स देने के बाद भी व्यवसायी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. आए दिन होने वाले लूट और छिनतई की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हाल के दिनों में स्वर्ण व्यवसायियों को टारगेट किया जा रहा है. कहीं ना कहीं सत्ता पक्ष में बैठे कुछ नेता ऐसे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष के मुखिया एमएलसी चुनाव में माफियाओं को टिकट देने का काम कर रहे हैं. आम लोगों को सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.