बिहार विधानसभा चुनाव 2020 :जमालपुर विधानसभा सीट जेडीयू का गढ़ मानी जाती है, जो मुंगेर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर पिछले चार चुनावों में जेडीयू का दबदबा रहा है और पार्टी ने सभी चुनावों में जीत दर्ज की है. पिछले विधानसभा चुनाव 2015 में जेडीयू की सीधी टक्कर एलजेपी से हुई.
जमालपुर विधानसभा सीट पर पहले चरण के तहत मतदान होना है. इस क्षेत्र में पहली बार चुनाव 1957 में हुए थे. शुरूआती चुनावों में कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज की. लेकिन 1962 के बाद से कांग्रेस का अकाउंट क्लोज हो गया, जो आज तक नहीं खुला.
- 15 चुनावों में कांग्रेस को 2, आरजेडी को एक और जेडीयू को 4 बार जीत मिली है.
- इसके अलावा यहां पर सीपीआई, जनता दल, भारतीय जनसंघ जैसी पार्टियां भी जीतने में सफल रही हैं.
- उम्मीदवार की बात करें तो उपेंद्र प्रसाद वर्मा यहां से सबसे ज्यादा 6 बार जमालपुर से चुनाव जीत चुके हैं.
- 2011 की जनगणना के अनुसार, जमालपुर की कुल जनसंख्या 4 लाख 54 हजार 465 है.
- इसमें से 76.8 ग्रामीण और 23.2 प्रतिशत शहरी आबादी है.
- एससी और एसटी का अनुपात कुल जनसंख्या का 15.61 और 2.43 है.
- बिहार का सबसे ज्यादा साक्षरता वाला क्षेत्र है.
बांका सीट पर BJP और RJD आमने-सामने, क्या कोई तीसरा मारेगा बाजी?