पटनाः बिहार के पटना में मदरसाजामिया सौतुल में कुरान को कंठस्थ करने वाले बच्चे बच्चियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया. जिनमें मोहम्मद शोएब आलम कश्मीरगंज, मोहम्मद सुफियान आलम भागलपुर, आफरीन परवीन, फरीदा परवीन, गुलनाज परवीन, जीनत परवीन, सना परवीन, फरहद जहां सहित कुल 14 हाफिज लड़के लड़कियों को दस्तार बांधी गई.
ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने बिहार के मदरसा बोर्ड को बताया रोल मॉडल, मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
दूसरों को नेक सलाह देने की हिदायतः इस अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना अताउल रहमान भागलपुर, मौलाना मुफ्ती शकील अहमद कासमी इमारत शरिया फुलवार शरीफ, मौलाना जहूर आलम, मौलाना मोहम्मद एजाज अहमद, मौलाना साजिद रहमानी दरभंगा, मौलाना अतिकुर्रहमान भाटिया ने जलसा को संबोधित करते हुए कहा किस समाज की बुराइयों को दूर करने एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से कहा कि शिक्षा के बिना इंसान की जिंदगी अधूरी रहती है. उन्होंने दूसरे लोगों को नेक सलाह देने की बात कही.
सम्मानित किए गए हाफिज ए कुरान "जब मुसलमान पांच वक्त की नमाज और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलता है तो इंसान में बुराई खत्म हो जाती है. सभी लोगों से अच्छे स्वभाव की बात करते हुए लोगों के सुख-दुख में शरीक हों. पैगंबर मोहम्मद ने भी यही शिक्षा दी है. शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाएं. पैगंबर मोहम्मद के बताए रास्ते पर चलकर अपनी जिंदगी गुजारें"-अतिकुर्रहमान, मौलाना, दरभंगा
दस्तारबंदी में सैकड़ों लोग हुए शामिल: मसौढ़ी मलिकाना स्थित जामिया मदरसा में कार्यक्रम के सफल आयोजन में मोहम्मद तारिक इकबाल, मोहम्मद मोइनुद्दीन अमजद हुसैन, मोहम्मद रसूल, मो. अनवर अली समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे. जहां मौलाना ने लोगों को नेक रास्ते पर चलने और मजहबी तौर तरीके को समझने की हिदायत दी. दूसरों की मदद करने और उनकी परेशानी में शामिल होकर उनसे मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहने की बात बताई गई. प्रोग्राम में हाफिजा आफरीन परवीन ने अपनी नात के जरिए कुरानपाक की फजीलत को बयान किया.