बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईशान किशन ने डेब्यू मैच में बनाया रिकॉर्ड, माता-पिता बेटे के बेहतरीन पारी से हैं बेहद खुश

बिहारी बॉय ईशान किशन ने अपने डेब्यू टी-20 मैच में ही 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेल देशवासियों का दिल जीत लिया है. ईशान के इस प्रदर्शन से पूरे बिहार वासी गौरवान्वित है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में ईशान के माता-पिता ने बताया कि वह अपने बेटे के इंटरनेशनल डेब्यू मैच में बेहतरीन पारी से बेहद खुश हैं. पटना के आशियाना नगर में स्थित ईशान के घर में बधाई देने के लिए शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है.

Interview with Ishan Kishan Parents
Interview with Ishan Kishan Parents

By

Published : Mar 17, 2021, 12:06 PM IST

पटना: बिहार के लाल ईशान किशन ने अपने डेब्यू टी-20 मैच में धमाकेदार पारी की शुरूआत करते हुए 32 गेंदों पर 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेल देशवासियों का दिल जीत लिया और ईशान के इस प्रदर्शन से पूरे बिहारवासी गौरवान्वित है. ऐसे में अगर बात करें ईशान के माता-पिता की तो वह अपने बेटे के इंटरनेशनल डेब्यू मैच में बेहतरीन पारी से बेहद खुश हैं. पटना के आशियाना नगर में स्थित ईशान के घर में बधाई देने के लिए शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें -डेब्यू मैच में ईशान किशन ने 'खोला धागा', नवादा में परिजनों ने बांटे लड्डू

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दी बधाई
ईटीवी भारत से खास बातचीत में ईशान के पिता प्रणव पांडे ने बताया कि वह अपने बेटे के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें काफी गर्व की अनुभूति हो रही है क्योंकि घर परिवार के शुभचिंतकों के बधाइयां के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कई मंत्रियों के तरफ से भी बधाई संदेश उन्हें प्राप्त हुए हैं.

ईशान किशन के बचपन का फोटो

'यह मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहारवासियों के लिए यह गौरव का क्षण है. मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा इसी तरह लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे और जीवन में और आगे तक जाए. मैंने कभी यह नहीं सोचे था कि ईशान एक दिन इस मुकाम पर पहुंचेगा. आज हमें अपनी बेटे पर पूरा गर्व है. ईशान ने 6 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब यह लगता था कि मेरा बेटा एक दिन अच्छे प्लेटफॉम पर खेलेगा. आज ईशान जिस परिपक्वता के साथ खेल रहा है अगर ऐसे खेले तो निश्चित तौर पर आगे बेहतरीन मुकाम हासिल करेगा.'- प्रणव पांडे, ईशान किशन के पिता

ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे

यह भी पढ़ें -कपिल देव करेंगे BCL का उद्घाटन, पटना पायलट्स और अंगिका अवेंजर्स के बीच होगा टूर्नामेंट का पहला मैच

ईशान शुरू से ही क्रिकेट खेलने में माहिर
ईशान किशन की मां सुचित्रा सिंह ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान काफी भावुक हो गई. उन्होंने बताया कि ईशान शुरू से ही काफी अच्छा खेलता है. उसे खेलते देख काफी अच्छा लगता है, लेकिन कभी यह नहीं सोचा था कि इस तरीके से इंटरनेशनल मैच में खेलेगा और भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. आज ईशान जिस मुकाम पर पहुंचा है उसे देखकर काफी गर्व महसूस हो रहा. वहीं उन्होंने इसके लिए बिहार झारखंड और पूरे देशवासियों को बधाई भी दी.

ईशान किशन कई पुरस्कार से हुए हैं सम्मानित

'ईशान बचपन में शरारत तो करता था लेकिन ऐसी शरारत नहीं करता था, जिससे किसी को परेशानी हो. हमेशा हंसी मजाक और मस्ती के लिए शरारत किया करता था. छोटी उम्र में कभी जब दोस्तों के साथ खेलता था, तो बच्चों में कभी-कभी अनबन हो जाती थी. लेकिन कभी भी ईशान किशन ने किसी को नुकसान पहुंचाने वाली शरारत नहीं की.'- सुचित्रा सिंह, ईशान किशन की मां

ईशान किशन की मां सुचित्रा सिंह

माता-पिता की उम्मीद
वहीं, ईशान किशन की मां ने बताया कि ईशान काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. हम यही चाहते हैं कि वह आगे भी इसी तरीके से बेहतर प्रदर्शन करता रहे और बिहार-झारखंड के साथ पूरे भारत का नाम रोशन करे. उन्होंने बताया कि वह भगवान से प्रार्थना करती हैं कि ईशान किशन का सिलेक्शन हर फॉर्मेट में होने वाले मैच में हो. उन्हें पूरी उम्मीद है कि ईशान किशन काफी बेहतर प्रदर्शन करेगा.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:सदन के अखाड़े में नीतीश के मंत्री, 'खानदान से गांधी मैदान' तक की बात, खुलेआम फरिया लेने की चुनौती

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच में बिहार के लाल ईशान किशन ने इंग्लिश गेंदबाजों के धागे खोल दिए. डेब्यू मैच में धमाकेदार पारी की शुरूआत करते हुए 32 गेंदों पर 56 रन की धुआंधार पारी खेली. अपनी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए ईशान किशन ने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. यहीं नहीं, ईशान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ 94 रन की साझेदारी भी की. जिसके बदौलत भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी करते हुए दूसरे टी-20 मैच को 17 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया. वहीं, अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन पारी के लिए ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं, तीसरे टी-20 मुकाबले में ईशान किशन ने अपने दूसरे मैच में महज 9 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details