पटनाः राजधानी के दरोगा राय पथ में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और बीजेपी विधायक पवन जायसवाल को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से वैश्य समाज के लोग भी पहुंचे थे. मौके पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि हम जिस समाज से आते हैं तो वहां के लोगों का विकास में काफी योगदान रहा है.
"अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक में हमारे समाज के लोगों ने अभिनंदन किया है. बिहार की जनता को वास्तव में अभिनंदन है, जिन्होंने हमें राज्य की सेवा का अवसर दिया है. हम जिस सामाजिक स्तर से हैं, उसकी एक बड़ी भूमिका रही है और आगे भी रहेगा."- तार किशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री, बिहार
उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद 'जल्द होगा बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार'
उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि वैश्य समाज के लोग जहां भी रहते हैं अपने कारोबार के साथ समाज के विकास पर भी ध्यान देते हैं. इससे समाज के अंतिम पायदान पर रहने वालों को फायदा होता है. उन्होंने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. तार किशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंत्रिमंडल विस्तार करना है. हम लोग दिल्ली जा रहे हैं, जहां भाजपा के बड़े नेताओं से हमारी बातचीत होगी और बहुत जल्द ही बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार होगा.
ये भी पढ़े-दिल्ली में बिहार का बदला? MCD चुनाव लडे़गी जेडीयू
'अपराध को लेकर प्रशासन पूरी तरह है चौकस'
तार किशोर प्रसाद ने कहा कि भाजपा की परंपरा रही है कि हमारी कोर कमेटी की टीम मंत्रिमंडल को लेकर आपस में बातचीत करती है. बिहार में बढ़ रहे अपराध पर उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी अपराध हो रहे हैं, अपराधी पकड़े जा रहे हैं. अब पहले वाला राज नहीं है जहां अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिले. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरे पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. अपराधी पकड़े जा रहे हैं और स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सजा भी दिलाई जा रही है.