पटना:जेडीयू की ओर से मंगलवार को प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अपनी इस नई टीम मेंकेसी त्यागी (JDU Leader KC Tyagi) को जगह नहीं दी. त्यागी को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में जगह नहीं देने पर पार्टी नेताओं को भी आश्चर्य हो रहा है. हालांकि इस मामले में सभी नेता फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: JDU National Executive: JDU की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन, KC त्यागी को नहीं मिली जगह
जेडीयू की नई टीम से केसी त्यागी बाहर:ललन सिंह की नई टीम से बाहर होने के सवाल पर केसी त्यागी ने जरूर कहा है कि 48 साल से राजनीति में हूं. चौधरी चरण सिंह, देवीलाल से लेकर नीतीश कुमार तक की कमेटी में काम कर चुका हूं. मैंने पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पदमुक्त करने का आग्रह किया था. केसी त्यागी ने आरसीपी सिंह के कार्यकाल के समय ही आग्रह किया था लेकिन नीतीश कुमार ने उस समय नहीं माना. उनका ये वक्तव्य सफाई के तौर पर देखा जा रहा है.
ललन सिंह और केसी त्यागी में तालमेल का अभाव:वैसे जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ केसी त्यागी का बहुत बेहतर तालमेल नहीं था. पिछले साल पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के दौरान त्यागी ने कहा था कि नागालैंड चुनाव में पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हो जाएगा. उसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक दिल्ली में ही होगी लेकिन न तो नागालैंड चुनाव में पार्टी का बेहतर प्रदर्शन हुआ और ना ही पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला.
त्यागी की वफादारी पर संदेह:पार्टी के अंदर कई तरह की चर्चाएं है. यह भी चर्चा है कि केसी त्यागी को राज्यसभा नहीं भेजे जाने के कारण वह नाराज भी थे. हालांकि खुलकर कभी भी इससे संबंधित केसी त्यागी ने कोई बयान नहीं दिया. वहीं, पिछले साल केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उसे भी इसका बड़ा कारण माना जा रहा है.
कौन हैं केसी त्यागी?:राष्ट्रीय स्तर पर केसी त्यागी पिछले कई दशक से प्रभावी ढंग से जेडीयू का पक्ष रखते रहे हैं. वह राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता भी थे. केसी त्यागी को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में जगह नहीं दिए जाने के बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा चेहरा जेडीयू के पास नहीं है. त्यागी समाजवादी नेता माने जाते हैं और नीतीश कुमार के साथ उनकी घनिष्ठा भी रही है. शरद यादव के साथ भी उनकी काफी घनिष्ठता थी लेकिन शरद को जब पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया, केसी त्यागी तब भी नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़े रहे.