पटनाः पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ रहा है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि राज्य में 54 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं, जिसमें पंचायतों ने सक्रिय भूमिका निभाई है.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पंचायतों का सहयोग सराहनीय- सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री
मंत्री नीरज कुमार ने पंचायतों की जागरुकता और कोरोना से लड़ाई में उनकी हिस्सेदारी को प्रशंसनीय बताया है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से आज राज्य के अधिकांश पंचायत कोरोना मुक्त हैं.
'सशक्तीकरण का नतीजा'
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने बताया कि बिहार के ज्यादातर पंचायत कोरोना मुक्त हैं और सरकार के लिए यह बड़ी राहत की बात है. उन्होंने बताया कि 97 प्रतिशत पंचायत कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं और 54 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पंचायतों के सशक्तीकरण का नतीजा है.
'पंचायतों की जागरुकता प्रशंसनीय'
नीरज कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में पंचायतों ने जिस तरीके से सरकार का साथ दिया है, वह प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि गांव के लोग बाहर से आने वालों को क्वारेंटाइन सेंटर भेज रहे हैं. मंत्री ने कहा कि महिलाएं और पिछड़े पंचायतों के सशक्तीकरण का हिस्सा हैं.