पटना:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पटनासिटी पहुंचे. इस दौरान अगमकुआं स्थित आएमआरआई रिसर्च सेंटर में कोविड केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दो गज दूरी, मास्क है जरुरी की बात कही. इसके साथ ही दवाई भी और कड़ाई भी किया जाए. आप सभी लोग कोरोना का टीका लें और 100 फीसदी सुरक्षित रहेंगे.
पढ़ें:बिहार में नियंत्रण में है कोरोना संक्रमण, 300 क्रेंद्रों पर टीकाकरण जारी: मंगल पांडे
कोरोना का दूसरा फेज फैल रहा है तेजी से
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना का दूसरा फेज तेजी से पैर पसार रहा है. इसलिए सभी लोग सामाजित दूरी के साथ-साथ मास्क का उपयोग जरुर करें. अभी रंगों का त्योहार होली नजदीक है. ऐसे में दूसरे राज्यों से लोग आ रहे हैं. इसको देखते हुए दो गज दूरी और मास्क जरूर पहनें.