बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अश्विनी चौबे बोले- दो गज दूरी, मास्क है जरुरी

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पटनासिटी पहुंचकर आएमआरआई रिसर्च सेंटर में कोविड केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके उन्होंने कहा कि सभी लोग सामाजित दूरी के साथ-साथ मास्क का उपयोग जरुर करें. अभी रंगों का त्योहार होली नजदीक है. ऐसे में दूसरे राज्यों से लोग आ रहे हैं. इसको देखते हुए दो गज दूरी और मास्क जरूर पहनें.

कोविड केंद्र का उद्घाटन
कोविड केंद्र का उद्घाटन

By

Published : Mar 28, 2021, 4:27 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 6:39 AM IST

पटना:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पटनासिटी पहुंचे. इस दौरान अगमकुआं स्थित आएमआरआई रिसर्च सेंटर में कोविड केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दो गज दूरी, मास्क है जरुरी की बात कही. इसके साथ ही दवाई भी और कड़ाई भी किया जाए. आप सभी लोग कोरोना का टीका लें और 100 फीसदी सुरक्षित रहेंगे.

वैक्सीनेशन

पढ़ें:बिहार में नियंत्रण में है कोरोना संक्रमण, 300 क्रेंद्रों पर टीकाकरण जारी: मंगल पांडे

कोरोना का दूसरा फेज फैल रहा है तेजी से
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना का दूसरा फेज तेजी से पैर पसार रहा है. इसलिए सभी लोग सामाजित दूरी के साथ-साथ मास्क का उपयोग जरुर करें. अभी रंगों का त्योहार होली नजदीक है. ऐसे में दूसरे राज्यों से लोग आ रहे हैं. इसको देखते हुए दो गज दूरी और मास्क जरूर पहनें.

मरीजों की स्वास्थ्य का लिया जानकारी

वैक्सीन है संजीवनी बूटी
उन्होंने कहा कि वैक्सीन हनुमान जी का संजीवनी बूटी है. किसी रामबाण से कम नहीं है. ये वैक्सीन स्वदेशी है और आत्मनिर्भर भारत का जीता जागता उदाहरण है. इसलिए सभी लोग वैक्सीन का टीका जरूर लें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें:Bihar Covid Update: बिहार में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, 3 दिनों में बढ़े 3 गुना मामले

अश्विवनी बोले- 80 फीसदी कारगर
वहीं, पत्रकारों ने अश्वनी चौबे से सवाल पूछा कि एनएचएमसी के शिशु विभाग के 4 डॉक्टर और 2 नर्स वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बावजूद भी संक्रमित पाए गए है. इसका जवाब देते हुए अश्वनी चौबे ने कहा कि इसके बारे में हमे जानकारी नहीं प्राप्त हुई है. वैसे भी वैक्सीन 80 फीसदी ही काम करता है. 20 फीसदी में कुछ भी हो सकता है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details