बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: डाक शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ, 17 राज्यों के 100 से ज्यादा प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा

प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 100 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान ग्रैंड मास्टर नीरज मिश्रा और ग्रैंड मास्टर बरुआ भी उपस्थित थे. मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शारदा सिन्हा ने कहा कि बचपन से उनका झुकाव आउटडोर गेम की ओर ज्यादा रहा है.

34वीं अखिल भारतीय डाक शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

By

Published : Aug 19, 2019, 10:34 PM IST

पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र इनडोर स्टेडियम में 34वीं अखिल भारतीय डाक शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. यह प्रतियोगिता 19 से 24 अगस्त तक चलेगी. उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा मौजूद थी. उन्होंने फ्लैग होस्टिंग करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग

17 राज्यों के 100 से ज्यादा प्रतिभागी
इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 100 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान ग्रैंड मास्टर नीरज मिश्रा और ग्रैंड मास्टर बरुआ भी उपस्थित थे. मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शारदा सिन्हा ने कहा कि बचपन से उनका झुकाव आउटडोर गेम की ओर ज्यादा रहा है. लेकिन शतरंज के प्रति भी शुरू से उनकी दिलचस्पी रही है. उन्होंने कहा कि शतरंज शह और मात का खेल है. इसकी खूबी यह है कि खुद का प्यादा खुद को हानि नहीं पहुंचाता और दूसरे को मात देता है. उन्होंने कहा कि शतरंज तो सभी खेलते हैं, लेकिन यह युवा मन का खेल है. यह संतुलन का खेल है. इस खेल से मानसिक कौशल की वृद्धि होती है.

34वीं अखिल भारतीय डाक शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

बच्चे सीखेंगे ग्रैंड मास्टर से चेस के गुर
डाक विभाग के ईस्ट जोन के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि हर साल डाक विभाग कोई ना कोई खेल का आयोजन करता है. पिछले साल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था. इस बार चेस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है. टूर्नामेंट में टीम इवेंट और इंडिविजुअल इवेंट दोनों है, दोनों प्रारूप में खेला जाएगा. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में 7 दिनों का वर्कशॉप चल रहा है. जिसमें सुबह और शाम में पटना के बच्चे 40 से 60 की संख्या में ग्रैंड मास्टर से चेस के गुर सीखेंगे. स्पोर्ट्स के कल्चर में डाक विभाग बहुत काम करती है. स्पोर्ट्स में परफॉर्मेंस के आधार पर डाक विभाग रिक्रूटमेंट भी करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details