बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IGIMS में चल रहा सैनिटाइजेशन का काम, पूरा होने के बाद शुरू होगी सेवा- सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि फिलहाल आईजीआईएमएस के मेडिसिन विभाग समेत सभी विभागों में व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

sanitization work
sanitization work

By

Published : May 3, 2020, 8:03 PM IST

पटनाःपिछले दिनों आईजीआईएमएस में कार्यरत 3 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट संदेह के घेरे में था. इस घटना के बाद से आईजीआईएमएस की ओपीडी सेवा समेत अस्पताल की सभी स्वास्थ्य सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई है. वर्तमान में आईजीआईएमएस में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है.

आईजीआईएमएस में सैनिटाइजेशन का चल रहा काम
वहीं, पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि आईजीआईएमएस में कार्यरत एक टेक्नीशियन, एक स्वीपर और एक नर्स का कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी और एक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट संदेह के घेरे में था. जिसके बाद से अस्पताल को फिलहाल कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना की जांच होती है. इसलिए जो स्वास्थ्य कर्मी संदेह के घेरे में थे. उनकी जांच हुई है और अभी 60 स्वास्थ्य कर्मी होम क्वॉरेंटाइन है.

देखें पूरी रिपोर्ट
अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बंद
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि फिलहाल आईजीआईएमएस के मेडिसिन विभाग समेत सभी विभागों में व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सैनिटाइजेशन का काम पूरा होने के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details