पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण बंद ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gndhi Madan) फिर से खोल दिया गया है. सरकार ( Bihar Government ) के द्वारा काफी कुछ व्यवस्थाएं यहां की गई है. बिना मास्क (Mask) के मैदान में प्रवेश वर्जित है और जो लोग भी मैदान के अंदर जाएंगे उन्हें हैंड सैनिटाइजर ( Hand Sanitizer ) का प्रयोग करना होगा और थर्मल स्क्रीनिंग ( Thermal Screening ) से जांच करवाने के बाद ही अंदर जाना होगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना और महंगाई की दोहरी मार झेल रहे किसान, महंगी हुई खेती से हैं परेशान
बिना मास्क के प्रवेश वर्जित
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान खुलने के बाद लोगों में काफी उत्साह है और लोग सुबह-सुबह टहलने के लिए और व्यायाम करने के लिए पहुंचने लगे हैं. मैदान में जो भी लोग पहुंचेंगे उन्हें हैंड सैनिटाइजर और बिना थर्मल स्क्रीनिंग के चेकिंग के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. वहां खड़े गार्ड पहले उन्हे थर्मल स्क्रीनिंग करते हैं और हैंड सैनिटाइजर देते हैं. जिसके बाद गांधी मैदान में जाने की अनुमति होती है. हालांकि जिसे थोड़ा सा भी फीवर की आशंका होती है. उन्हें कोरोना टेस्ट करवाने के लिए भेज दिया जाता है.