बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : दो हॉस्टल के छात्रों में मारपीट, शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी हमला

जक्कनपुर थाना स्थित चाणक्य लॉ कॉलेज और नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान के पास दो छात्रों की बाइक टकड़ा गई. जिसके बाद दोनों में आपस में बहस छिड़ गई. इस दौरान दोनों शिक्षण संस्थान के हॉस्टल के छात्र हॉकी और लाठी लेकर आपस में भिड़ गए. इसके बाद पथराव शुरू हो गया.

तैनात पुलिस

By

Published : Sep 3, 2019, 10:03 AM IST

पटना: जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में छात्रों की आपस में बाइक टकराने से दो गुटों में जमकर भिड़ंत हो गई. देखते-देखते बात मारपीट तक पर उतर आई. इस दौरान दोनों गुटों के छात्र पत्थरबाजी करने लगे. जिसमें कई लोग घायल हो गए.

क्या है मामला ?
दरअलस, जक्कनपुर थाना स्थित चाणक्य लॉ कॉलेज और नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी शिक्षण संस्थान के पास दो छात्रों की बाइक की टक्कड़ हो गई. इसके बाद दोनों में बहस छिड़ गई. इस दौरान दोनों छात्रों के हॉस्टल के छात्र हॉकी और लाठी लेकर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया.

घायल थाना मैनेजर राजीव कुमार

पुलिसकर्मियों पर हमला
मामला शांत कराने पहुंची स्थानीय पुलिस को भी इस झड़प का सामना करना पड़ा. मामला कंट्रोल में नहीं आते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिससे विवाद और बढ़ गया. इस मारपीट में जक्कनपुर थाना के मैनेजर राजीव कुमार यादव जख्मी हो गए.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

तीन थाने की पहुंची पुलिस
छात्रों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मौके पर तीन थाने की पुलिस ने बाद में मामला को शांत कराया. वहीं, घायल पुलिसकर्मी राजीव कुमार को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, इस मामले किसी की शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details