बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vedic Conference in Patna: बिहार में पहली बार होगा विशाल वैदिक सम्मेलन, आज देशभर के 100 से ज्यादा वेदगुरु जुटेंगे

पटना में पहली बार वैदिक सम्मेलन हो रहा है. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर गुरुवार को इसका उद्घाटन करेंगे. महाराणा प्रताप भवन में तीन दिवसीय वैदिक सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर गुरुवार सुबह महावीर मन्दिर से शोभायात्रा निकलेगी. शोभा यात्रा कदम कुआं, नाला रोड होते हुए महाराणा प्रताप भवन तक जाएगी. पढ़ें, विस्तार से.

महावीर मंदिर
महावीर मंदिर

By

Published : Aug 16, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 8:03 AM IST

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर गुरुवार को पटना में पहली बार हो रहे वैदिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. उज्जैन स्थित महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान और महावीर मन्दिर पटना के संयुक्त तत्वावधान में इस वैदिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी के महाराणा प्रताप भवन में तीन दिवसीय वैदिक सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर गुरुवार की सुबह महावीर मन्दिर से शोभायात्रा निकलेगी. शोभा यात्रा कदम कुआं, नाला रोड होते हुए महाराणा प्रताप भवन तक जाएगी.

इसे भी पढ़ेंःBihar News: विराट रामायण मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू, जानिये क्या है इसकी खासियत

दो सत्रों में होगा वेद का पाठ : इस शोभायात्रा में वेद भगवान की सवारी के साथ सस्वर वेदपाठ होगा. रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा. वैदिक सम्मेलन में प्रतिदिन दो सत्रों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, बंगाल और मणिपुर के 100 वैदिक गुरु वेद की समस्त शाखाओं का सस्वर पाठ करेंगे. साथ ही वेद के विशिष्ट विद्वान अपना व्याख्यान देंगे. संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

गुरु शिष्य परंपरा पर नाटक का मंचनः वैदिक सम्मेलन के पहले दिन महावीर मन्दिर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी. इसके साथ ही शाम को महावीर मन्दिर द्वारा संचालित अस्पतालों और अन्य लोक कल्याण के प्रकल्पों के बारे में प्रस्तुति की जाएगी. इस क्रम में विराट रामायण मन्दिर के निर्माण और भावी योजना के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी. बिहार की गौरव गाथा पर एक हिन्दी कविता का पाठ भी होगा. गुरु-शिष्य परंपरा पर आधारित नाटक का मंचन भी होगा.

देश के नामचीन विद्वानों के होंगे व्याख्यानः पटना में होने वाले तीन दिनों के इस विशाल वैदिक सम्मेलन में देश के नामचीन विद्वानों के व्याख्यान होंगे. इनमें डाॅ देवीसहाय पांडेय, डाॅ युगल किशोर मिश्र, डाॅ प्रफुल्ल कुमार मिश्र, डाॅ वेंकटरत्नम् आदि शामिल होंगे.

Last Updated : Aug 17, 2023, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details