पटना:राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य के विश्वविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों, कक्षाओं की लंबित और वंचित परीक्षा के संचालन के लिए ट्रांजिट रेगुलेशन को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. राज्यपाल ने इससे संबंधित परिपत्र जारी कर दिया है.
अनुशंसा के आलोक में स्वीकृति
राज्यपाल सह कुलाधिपति ने इस विनियम को कुलपतियों की 8 सदस्यीय समिति की अनुशंसा के आलोक में स्वीकृति प्रदान की है. इस रेगुलेशन के तहत विश्वविद्यालयों के एग्जामिनेशन बोर्ड को यह अधिकार प्रदान किया गया है कि वे यूजीसी के दिशा-निर्देशों और मानकों एसओपी के आलोक में फैसला लें.