पटना:राजधानी को स्मार्ट सिटी के रुप में देखने का सपना फिलहाल खतरे में पड़ गया है. छठ की समाप्ति के बाद सड़क पर जगह जगह कचरे का अंबार लग गया है. निगम की ओर से इसे हटाने के लिए अब तक कोई पहल नहीं हुआ.
पटना: छठ पूजा के बाद कचरे में तब्दील हुआ शहर, जगह-जगह गंदगी का अंबार
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी पटना को साफ सुथरा किया गया था. फलों की मंडियां सजाई गई थी. लेकिन पूजा समाप्ति के बाद ही शहर कचरे के ढेर में तब्दील हो गया.
छठ के बाद शहर में गंदगी का लगा अंबार
छठ में साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा गया. सड़कों को साफ सुथरा किया गया. ताकि छठव्रती दंडवत करते हुए घाटों का रुख कर सकें. लेकिन चार दिनों के छठ पर्व के समापन के बाद ही हर तरफ कचरे का अंबार लग गया है. बेली रोड स्थित पटेल भवन, पुलिस मुख्यालय ,चिड़ियाघर की तरफ सड़क किनारे फल मंडियां सजी थी. पूजा समाप्ति के बाद मंडी अब हट गई है.
सड़क किनारे लगी मंडियों के हटने के बाद गंदा हुआ शहर
छठ में कुछ आमदनी के लिए फुटकर विक्रेताओं द्वारा पटना के विभिन्न इलाके में सड़क किनारे फूलों की मंडी सजाई गई थी. ताकि व्रतियों को भी नजदीक उनके इलाके में प्रसाद के लिए फल उपलब्ध हो जाए. आज पूजा समाप्त हो गई है. फल मंडी भी सड़क किनारे से हट गए लेकिन अब वहां पर गंदगी का अंबार लग गया है. निगम प्रशासन द्वारा दावा किया गया था कि साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा.लेकिन पर्व समाप्ति के बाद सड़क किनारे जिस तरह से गंदगी फैली हुई है ऐसे में निगम के दावे पर प्रश्नचिन्ह भी लग रहे हैं.