पटना: नशा मुक्त हो बिहार के स्लोगन के साथ 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के उपलक्ष्य में पटना के गांधी मैदान से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन के पहले शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के द्वारा टीशर्ट लॉन्च किया गया.
पटना में मैराथन से पहले टी-शर्ट लॉन्च: इस मौके पर कई खेल प्रेमी और अधिकारी मौजूद रहे. इस पूरे आयोजन की जानकारी देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर और स्वस्थ रहने के लिए अपने आप को फिट रखने के लिए सुबह दौड़ना जरूरी है.
"मैराथन दौड़ को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा. मेडिकल टीम भी मैराथन दौड़ के साथ शामिल रहेगी ,एंबुलेंस भी रहेगा. किसी प्रकार का कोई समस्या दिक्कत होती है तो उन्हें तत्काल मेडिकल टीम देखने का काम करेगी."-कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त
फुल मैराथन का आयोजन: पटना में तीसरे वर्ष भव्य रूप से फुल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. पिछले 2 सालों से हाफ मैराथन किया जा रहा था और इस बार फुल मैराथन किया जा रहा है. दौड़ में बिहार सहित बाहर के धावक भी हिस्सा लेंगे.
दौड़ कुल 42 किलोमीटर की होगी. इस आयोजन में 14 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल होंगे.फुल मैराथन दौड़ में 15 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है. इसमें अलग-अलग श्रेणी में दौड़ होगा. 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर तक धावकों की दौड़ना है.