पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर निशाना पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद(Former Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोला (Ravi Shankar Prasad Targeted Rahul Gandhi) है. उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी की यात्रा दिल्ली पहुंची है आज जो उन्होंने सेना को लेकर बयान दिया है निश्चित तौर पर उन्होंने भारतीय सेना का अपमान करने का काम किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग शामिल है.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार गैर कानूनी रूप से काम कर रही है, नीतीश कुमार के नीयत में खोट- रविशंकर प्रसाद
भारतीय सेना का राहुल गांधी ने किया अपमान:दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी की यात्रा दिल्ली पहुंची है. आज जो उन्होंने सेना को लेकर बयान दिया है. निश्चित तौर पर उन्होंने भारतीय सेना का अपमान करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं को यह यात्रा मोहब्बत का पैगाम लेकर लोगों तक पहुंच रहा है. इसके उलट इस यात्रा में टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य भी शामिल हैं. जिन्होंने भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाया था. उन्होंने साफ-साफ कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा करके अपने पार्टी को तो ठीक से जोड़ नहीं पा रहे हैं सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं खासकर सेना को लेकर जो बयान दे रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
मेड इन इंडिया का मिशन हुआ सफल:रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह का बयान अपने भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में दे रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. चीन से जब युद्ध होगा तो मेड इन इंडिया सामान का प्रयोग करना चाहिए. उन्हे पता होना चाहिए की पहली बार भारतीय सेना को बुलेटप्रूफ दिया गया है और सारे साजो सामान खरीद के लगातार दिया जा रहा है. जिससे भारतीय सेना मजबूत हुई है. उन्हें पता होना चाहिए कि मेड इन इंडिया का मिशन जो नरेंद्र मोदी ने चलाया था. वह पूरी तरह से सफल रहा है. सिर्फ सेना के समान नहीं कई ऐसे वस्तु भी अब भारत में बन रहे हैं. जो पहले विदेशों में बनते थे और यही कारण है कि अब चीन में जो मोबाइल की कंपनियां थी वह भारत में भी है और अब मेड इन इंडिया मोबाइल का निर्माण किया जा रहा है.
गरीब लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है राशन:उन्होंने साफ-साफ कहा कि आज भारत में 81 करोड गरीब लोगों को राशन मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहां हम हिंदू और मुस्लिम नहीं देखते हैं. इन सब बातों पर भी राहुल गांधी को गौर करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में खत्म होगी. जहां वह तिरंगा झंडा फहराएंगे राहुल गांधी को याद दिलाना चाहेंगे कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो सबसे पहले लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराया और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का काम भी नरेंद्र मोदी की सरकार ने ही किया है. उन्हें यह बात याद रखना चाहिए कि आज वो कश्मीर शांति के माहौल में जाएंगे. तो वह भारतीय जनता पार्टी का ही देन है कि वह शांति माहौल में पहुंचेंगे और तिरंगा झंडा लहराएंगे.
"आज राहुल गांधी की यात्रा दिल्ली पहुंची है आज जो उन्होंने सेना को लेकर बयान दिया है निश्चित तौर पर उन्होंने भारतीय सेना का अपमान करने का काम किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग शामिल है.":- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री