पटना: माले के पूर्व राज्य सचिव रामजतन शर्मा का रविवार को हृदयाघात से निधन हो गया. भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने ट्वीट कर रामजतन शर्मा के निधन को पार्टी के लिए गहरा आघात बताया है. उन्होंने बताया कि जहानाबाद जिला अस्पताल में ईसीजी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सही समय पर उनका इलाज नहीं प्रारंभ हो सका.
यह भी पढ़ें- दरभंगा: माले नेता सुखदेव मुखिया का निधन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए कई माले नेता
सही समय पर शुरू नहीं हुआ इलाज
यदि सही समय पर उनका इलाज शुरू होता तो उन्हें बचाया जा सकता था. पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि दिवंगत कॉमरेड रामजतन शर्मा का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. वे पहले एक मार्क्सवादी शिक्षक थे. उन्होंने कई पीढ़ियों को सामाजिक राजनीतिक बदलाव के आंदोलन के लिए तैयार किया. हमेशा हंसमुख विचार और काम के प्रति कर्मठता का उनका गुण हमेशा हमें प्रेरणा देने का काम करेगा. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए माले विधायक कार्यालय में रखा गया है. सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा होगी.
पांच जून को बिगड़ी थी तबीयत
बता दें कि भाकपा माले के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व राज्य सचिव रामजतन शर्मा का जन्म 20 जुलाई 1942 को जहानाबाद जिले के अमरपुरा गांव में हुआ था. 5 जून से ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी. जहानाबाद में उचित इलाज नहीं होने के कारण उन्हें पटना के आईजीआईसी में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.