पटना:कोरोना महामारी में चारों तरफ से राज्य की जनता कई तरह की समस्याओं की मार झेल रही है. पिछले दिनों जिस तरह से कोरोना से जुड़ी हुई दवाइयों की कालाबाजारी राज्य और पूरे देश ने देखा. अब खाद्य सामग्रियों के बढ़ते दाम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गई है. खाद्य सामग्रियों के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए आज केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई. बैठक के बाद बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार ने बताया कि सभी जिलों को कई तरह के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें...पटनाः आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बढ़ती महंगाई से लोगों में गुस्सा
'राज्य भर में रोजमर्रा और जरूरत वाले खाद्य सामग्रियों की बिक्री करने वाले व्यवसायियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी को निर्देश दिया जा रहा है कि वह अपने गोदाम और दुकान के स्टॉक की जानकारी बोर्ड पर अंकित करें और साथ ही किस रेट में सामानों की बिक्री की जा रही है वह भी अंकित करना अनिवार्य होगा. 23 तरह के खाद्य सामग्रियों को अनिवार्य खाद्य सामग्री सेवा कानून के तहत रखा गया है. इसमें आटा, चावल, तेल, दाल, नमक, आलू, प्याज, दूध और अंडा सहित कई अति आवश्यक वस्तुएं हैं'. -विनय कुमार, बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव