पटना: राजधानी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. सुबह और शाम यहां लोगों को ठंड महसूस होने लगा है. इसके साथ ही फॉग भी देखने को मिला रहा है. इसके साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ेगी.
धुंध में लिपटी राजधानी पटना, बढ़ेगी लोगों की परेशानी
शनिवार की सुबह ओस के साथ सड़क-घर सब धुंध में लिपटे नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार अब लगातार ठंड बढ़ेगी. फॉग की वजह से बच्चों को स्कूल और यात्रियों को यात्रा में परेशानी होगी.
धुंध में लिपटी राजधानी
बढ़ने वाली है ठंड
शनिवार की सुबह ओस के साथ सड़क-घर सब धुंध में लिपटे नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार अब लगातार ठंड बढ़ेगी. फॉग की वजह से बच्चों को स्कूल और यात्रियों को यात्रा में परेशानी होगी.
यात्रा में लगेगा ब्रेक
बदलते मौसम में बस, ट्रेन और हवाई यात्रा के रफ्तार में भी ब्रेक लगेगा. छठ पर्व के साथ ही यहां ठंड ने दस्तक दे दी है.