बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रामनगर दियारा में घुसा बाढ़ का पानी, सड़क पर रहने को मजबूर हैं लोग

बाढ़ के अलखनाथ, उमानाथ और कई घाट पर शुक्रवार को फिर गंगा के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी देखी गयी है. सभी घाटों के मंदिर परिसर में पानी पहुंच चुका है. जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है

बाढ़ के रामनगर दियारा में घुसा बाढ़ का पानी

By

Published : Sep 20, 2019, 11:40 AM IST

पटना:बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड के रामनगर दियारा में बाढ़ का पानी कई घरों में घुस गया है. जिसकी वजह से कई लोग सड़क पर रहने को मजबूर हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना कि सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. सभी अपने घर छोड़ सड़क पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं.

बाढ़ पीड़ित का बयान

मवेशियों को चारा मिलने में हो रही परेशानी
इसके साथ ही लोगों ने बताया कि गाय और मवेशियों को अपने साथ सड़क पर रख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मवेशियों को चारा मिलने में काफी परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि चारे के लिए पैसों का इंतजाम सरकार की ओर से नहीं किए जाने की वजह से कई मवेशी भूखे रह रहे हैं.

बाढ़ पीड़ित

मंदिर परिसर में पहुंचा पानी
वहीं बाढ़ के अलखनाथ, उमानाथ और कई घाट पर शुक्रवार को फिर गंगा के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी देखी गयी है. घाटों के मंदिर परिसर में पानी पहुंच चुका है. जिससे लोगों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं बांध का पानी रोड के करीब पहुंच चुका है. इस मामले में फिलहाल सरकार की तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details