बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के ज्ञान भवन में पांच दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी शुरु, मॉडल्स ने रैंप कर सिल्क साड़ियों का किया प्रदर्शन

Silk India Exhibition In Patna: पटना के ज्ञान भवन में पांच दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी की शुरुआत की गई. प्रदर्शनी के पहले दिन मॉडल्स ने सिल्क साड़ियों में रैंप वॉक किया. पढ़ें पूरी खबर.

ज्ञान भवन में पांच दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी
पांच दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2024, 2:06 PM IST

देखें वीडियो

पटना: राजधानी पटना में खरमास महीना समाप्त होने के बाद शुभ कार्य शुरू हो गया है. ऐसे में पटना के ज्ञान भवन में वेडिंग सीजन के आगमन को लेकर उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट की तरफ से पांच दिवसीयसिल्क इंडिया प्रदर्शनी लगाई गई है. यह प्रदर्शनी 18 से 22 जनवरी तक लगी रहेगी.

पांच दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी शुरु: साड़ियों का व्यापक शृंखला एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में ग्राहकों को कपड़ों और आभूषण के कई वैराइटीज की खरीदारी करने का मौका मिलेगा. सिल्क इंडिया प्रदर्शनी के पहले दिन भारत के विभिन्न राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए साड़ियों का मॉडल्स ने रैंप वॉक कर प्रदर्शन किया.

बुनकरों द्वारा तैयार सिल्क साड़ियां

एक ही छत के नीचे कई वैराइटीज:इसको लेकर उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट के निदेशक मानस आचार्य ने कहा कि वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए सिल्क इंडिया प्रदर्शनी लगाई गई है. हमारी संस्था सिल्क बुनाई कला को जीवित रखने के लिए पिछले कई सालों से निरंतर काम कर रही है. सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में देश के कोने-कोने से आए बुनकरों द्वारा तैयार किए गए अलग-अलग डिजाइन की साड़ियां एक ही छत के नीचे मिलेगी.

कई राज्यों की सिल्क साड़ियां उपलब्ध:सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में राज्यों की 130 प्रसिद्ध सिल्क साड़ियों का बेहतरीन संग्रह एक छत के नीचे मिलेगा. इसमें उड़ीसा की संबलपुरी इक्कत सिल्क, बिहार की ऑर्गेनिक टास्क सिल्क, असम की मूंगा और एरी सिल्क, कर्नाटक की क्रेप जॉर्जेट सिल्क, तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क, यूपी की मालाबारी जमावड़ा और जामदानी सिल्क, छत्तीसगढ़ की कोसा सिल्क, राजस्थान की कोटा सिल्क, पंजाब की फुलकारी ड्रेस सहित अन्य राज्यों की सिल्क और ड्रेस मटेरियल शामिल हैं.

प्रदर्शनी में लगे 100 से अधिक काउंटर

प्रदर्शनी में 100 से अधिक काउंटर:बता दें कि इसमें 100 से अधिक काउंटर लगाए गए हैं. ग्राहकों के लिए सिल्क साड़ी, लहंगा, सूट, ड्रेस मैटेरियल्स, कुर्ती, दुपट्टा, कुर्ता, फुटवियर्स सहित घरेलू सजावट के समान भी उपलब्ध कराये गये हैं.

"500 से 50 हजार और 10 हजार से लेकर 1 लाख तक की शादी सीजन को ध्यान में रखते हुए ड्रेस उपलब्ध हैं. सिल्क इंडिया प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से लेकर के रात 8:30 बजे तक खुली रहेगी, जिसमें ग्राहकों को निशुल्क प्रवेश दिया गया है."- मानस आचार्य, उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट के निदेशक

पढ़ें-VIDEO: सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ, साड़ियां पहनकर मॉडल्स ने दिखाए जलवे

ABOUT THE AUTHOR

...view details