पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राज्य में नई राजनीतिक पार्टियों का गठन शुरू हो गया है. शुक्रवार को राजधानी पटना में समाजसेवी विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा के संरक्षण में 'फौजी किसान पार्टी' का गठन किया गया. डाक बंगला स्थित एक कम्युनिटी सेंटर में आयोजित इस पार्टी गठन कार्यक्रम में पार्टी के अध्यक्ष मुन्ना सिंह, रोशन सिंह राठौर, राकेश रंजन सहित कई किसान और भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे.
पार्टी के गठन के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक गुड्डू बाबा ने बताया कि उनकी पार्टी का नाम फौजी किसान पार्टी है. इसमें कई भूतपूर्व सैनिक जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने कुल 81 जनहित याचिकाएं दायर की हैं. बिहार की लगभग सभी समस्याओं को लेकर जनहित याचिकाएं दायर की हैं. उन्होंने कहा कि अब तक वो देखते रहे हैं कि बिहार सरकार जो करना है, वो नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब बातों को देखते हुए नई पार्टी का गठन किया गया.
'डेढ़ सौ युवक चुनावी मैदान में उतरेंगे'
गुड्डू बाबा ने बताया कि लोकतंत्र का कॉन्सेप्ट ही है जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए. लेकिन आज के समय लोकतंत्र मुट्ठी भर लोगों के कब्जे में है. उन लोगों से इसे आजाद कराना है. आम लोगों तक लोकतंत्र की पहुंच बनानी है. उन्होंने ये भी निर्णय लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में डेढ़ सौ युवक चुनावी मैदान में उतरेंगे. जिनमें सभी 25 से 40 वर्ष की आयु के होंगे. 38 जिले से 38 मजदूर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कम से कम 10 पत्रकारों को भी चुनावी मैदान में उतारेगी.