पटनाः बिहार के पटना से कोटा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. बताया कि कल 11 मई को 09820 दानापुर-कोटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. दानापुर से यह ट्रेन 22.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 1:05 बजे कोटा पहुंचेगी. दानापुर और कोटा के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्सन, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर और सवाई माधोपुर स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी.
यह भी पढ़ेंःKaimur News: ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत, वाराणसी जाने के दौरान हुआ हादसे का शिकार
यहां रुकेगी ट्रेनः इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनोमी तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के क्रमश 2-2कोच, शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 03 कोच है. इसके साथ ही बताया कि यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को ध्यान रखते हुए उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्सन के रास्ते दानापुर और सिकंदराबाद के मध्य 07419, 07420 सिकंदराबाद दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेनः गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 13 मई, 20 मई व 27 मई को सिकंदराबाद से 15ः15 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 23. 15 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 07420 दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15 मई, 22 मई, 29 मई सोमवार को दानापुर से 14 बजे खुलकर अगले दिन मंगलवार को 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
वातानुकूलित के साथ साधारण कोचः अप एंड डाउन दिशा में यह ट्रेन बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पर्यागराज, छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलत श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के तथा तृतीय श्रेणी की एक, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण श्रेणी के दो कोच लगेंगे.