आज भी हंगामे के आसार
बिहार विधानसभा सत्र के पांचवें दिन सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. आज भी हंगामे के आसार दिख रहे हैं. मंगलवार को अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष ने सदन के बाहर और अंदर हंगामा किया.
विधान परिषद की कार्यवाही
बिहार विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे से शुरू होगी. मंगलवार को हुए हंगामे के बाद माना जा रहा है कि आज भी विपक्ष हंगामा करेगा.
भोजपुरी फ़िल्म 'बाजी' का अनाउंसमेंट
माइल स्टोन फ़िल्म एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'बाजी' का अनाउंसमेंट शाम 4 बजे किया जाएगा. इस मौके पर फ़िल्म की अभिनेत्री अक्षरा सिंह, अभिनेता राकेश मिश्रा, फिल्म के निर्माता राघवेंद्र सिंह और निर्देशक कमलेश सिंह पत्रकारों से रूबरू होंगे.
पीएमसीएच का एनुअल डे
सुबह 10:30 पीएमसीएच में एनुअल डे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के अलावे डॉ सीपी ठाकुर शामिल होंगे. राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में एनुअल डे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 53 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल.
जेडीयू अध्यक्ष करेंगे प्रेसवार्ता
12 बजे पार्टी कार्यालय में जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह मीडिया कर्मियों से बातचीत करेंगे. माना जा रहा है कि तीन दिवसीय पार्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम में लिए गए फैसलों पर जानकारी देंगे.
आज बिहार में हो सकती है बारिश
प्रत्येक दिन देश का मौसम बदल रहा है. अब गर्मी बढ़ने के बाद एक बार फिर से सर्दी लौट रही है. रिपोर्ट की मानें तो 25 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रह सकता है, जिसके चलते यूपी, बिहार और झारखंड में बारिश की संभावन बन सकती है.
CSBC आज जारी करेगा बिहार पुलिस कांस्टेबल का Admit Card
सीएबीसी सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार (CSBC) आज यानी 25 फरवरी गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आज से कई ट्रेन निरस्त
बछवारा स्टेशन पर एनआई कार्य को लेकर 25 फरवरी से 2 मार्च तक दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन व शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनें शामिल है. जिसमें सहरसा नयी दिल्ली स्पेशल, नयी दिल्ली सहरसा वैशाली एक्सप्रेस, गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल, मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस, गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस, गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस इत्यादि ट्रेन रद्द की गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे पुडुचेरी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को पुडुचेरी का दौरा करेंगे. भाजपा की पुडुचेरी इकाई के अध्यक्ष वी सामीनाथन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सामीनाथन ने कहा कि मोदी यहां एएफटी मिल थिलदल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके दूसरे कार्यक्रमों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी फरवरी, 2018 में पुडुचेरी पहुंचे थे जब वह औरोविले इंटरनेशनल टाउनशिप के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए थे.
भारतीय टीम 99 रन से आगे आज खेलेगी
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की पहली पारी भारत के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट में बुधवार को 112 रन पर सिमट गई जो इंग्लैंड का भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच में दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. जबकि भारतीय बल्लेबाज खेल खत्म होने तक 99 पर पर तीन विकेट गवां चुके हैं. वहीं आज टीम 99 रन से आगे खेलने उतरेगी.