बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

एम्स दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. इसका उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पहली बार देव दीपावली में भाग लेंगे.

bihar-news-today
bihar-news-today

By

Published : Nov 30, 2020, 7:02 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 7:48 AM IST

बिहार की सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड परियोजना का CM नीतीश करेंगे उद्घाटन
एम्स दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. इसका उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और पथ निर्माण मंगल पांडेय मौजूद रहेंगे.

एलिवेटेड रोड परियोजना का CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी दौरा, दीप महोत्सव में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पहली बार देव दीपावली में भाग लेंगे. पीएम पिछली बार फरवरी में वाराणसी आए थे. लॉकडाउन के बाद से वे पहली बार वाराणसी आ रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी दीप महोत्सव में होंगे शामिल

PM मोदी कोरोना वैक्सीन बनाने में लगी तीनों टीमों से करेंगे बात
कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके विकसित करने में लगीं तीन टीमों के साथ सोमवार यानी 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज की टीम से कोविड-19 के टीके को विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी लेंगे.

आज की 10 बड़ी खबरें

भारत के उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता में एससीओ की बैठक, पाक होगा शामिल
भारत पहली बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्यों के सरकारों के प्रमुखों की बैठक की अगुवाई करने जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे. अगर सामान्य माहौल होता तो यह बैठक नई दिल्ली में होती और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसमें अपने देश की अगुवाई करते, लेकिन इस बार वर्चुअल बैठक है और पाकिस्तान की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा.

उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता में एससीओ की बैठक

आज 5वें दिन भी जारी रहेगा किसान आंदोलन
नए कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं. आने वाले दिनों में यह आंदोलन बढ़ता है तो दिल्ली वालों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. आंदोलन बढ़ने पर दिल्ली में फल-सब्जियों के दाम आसमान छू सकते हैं.

किसान आंदोलन

बिहार में माले का राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन, किसानों पर हमले का विरोध
किसानों पर हो रहे हमले के विरोध में मामले आज बिहार में राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगा. पार्टी नेता ने कहा किसी जिला मुख्यालयों पर कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे.

माले का राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन

किसानों के हित में आज से सोशल मीडिया पर कांग्रेस का अभियान
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पार्टी 30 नवंबर को किसानों के पक्ष में देशभर में स्पीक अप फॉर फार्मर्स सोशल मीडिया कैंपेन चलाएगी. सोमवार को सुबह 10 बजे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत पार्टी के पदाधिकारी और मोर्चा-संगठनों के नेता सोशल मीडिया पर किसानों की आवाज बुलंद करेंगे.

कांग्रेस का अभियान

आज दिखेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण
साल 2020 का अंतिम चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को लगेगा. ये चंद्र ग्रहण कई मामलों में विशेष होगा. देश भर में इस दिन कार्तिक पूर्णिमा का भी पर्व मनाया जाएगा. इसलिए इस दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.

चंद्र ग्रहण

कार्तिक पूर्णिमा आज, गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की लगेगी भीड़
कार्तिक मास की अमावस्या यानी दीपावली का जितना महत्व है, वैसे ही कार्तिक पूर्णिमा भी खास है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हरि और हर की पावन भूमि हरिहरक्षेत्र में श्रद्धालुओं कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को श्रद्धालुओं का जुटान शुरू हो गया है. गंगा और गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर देर रात से ही पवित्र स्नान शुरू हो गया है. लोग स्नान कर पूजा-अर्चना के लिये सोनपुर के प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर, हाजीपुर के पातालेश्वरनाथ मंदिर समेत तमाम मठ-मंदिरों की ओर बढ़ने लगे हैं.

कार्तिक पूर्णिमा आज

गुरु नानक जयंती आज
गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु हैं. उनका जन्म रावी नदी के तट पर बसे एक गांव तलवंडी (अब पाकिस्तान) में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. नानक बचपन से ही धार्मिक प्रवृति के थे. सिख धर्म में गुरु नानक के जन्मदिन को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाते हैं.

गुरु नानक जयंती
Last Updated : Nov 30, 2020, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details