आज से नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत
नहाय-खाय के साथ आज से छठ पूजा महापर्व की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर व्रतियों ने अपनी तैयारी कर ली है. तीन दिन तक चलने वाली इस पूजा के लिए सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है.
आज से छठ पूजा तक घाट पर मिलेगी सुविधा
छठ पूजा के पावन अवसर पर व्रतियों की सुरक्षा के लिए गंगा में पानी के अंदर बांस-बल्ला लगाकर किया गया है. वहीं, भीड़ पर नजर रखने के लिए वाच टावर बनेंगे. साथ ही चेंजिंग रूम, रैंप, कम ढलान वाले सुविधा जनक घाट और कोविड को लेकर थर्मल स्क्रैनर, सेनेटाइजर आदि के साथ-साथ रात में प्रकाश की पूरी व्यवस्था की गई है.
रांची-पटना और रांची-जयनगर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
रेलवे बोर्ड ने सिर्फ एक दिन के लिए रांची से पटना और रांची-जयनगर के बीच ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. बुधवार को 02849 रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, रांची से रात 11.45 पर पटना के लिए रवाना होगी, दूसरी ओर से पटना से वापस रांची 19 नवंबर को लौटेगी. वहीं, रांची-जयनगर स्पेशल ट्रेन से यात्री जसीडीह, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और जयनगर जा सकते हैं. यह ट्रेन भी अगले दिन लौट आएगी.
सदाकत आश्रम में बांटी जाएगी पूजा सामग्री
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष लगातार 11वीं बार छठ पूजा के पावन अवसर पर छठ पूजा सामग्री का वितरण कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में करेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा समेत वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे.
रांची से चेन्नई के लिए सीधी उड़ान सेवा होगी शुरू
रांची से चेन्नई के लिए सीधी उड़ान सेवा बुधवार से शुरू हो रही है. 18 नवंबर से इंडिगो की फ्लाइट चेन्नई से सुबह 6 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 8:05 बजे रांची पहुंचेगी. वहीं रांची से सुबह 8:40 बजे उड़ान भरेगी और चेन्नई 10.40 बजे पहुंचेगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार रांची से चेन्नई के लिए यह सेवा 27 जार्च तक जारी रहेगी.