बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

आज से नहाय खाय के साथ छठ पूजा महापर्व की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर व्रतियों ने अपनी तैयारी कर ली है. वहीं इस पावन अवसर पर छठ पूजा सामग्री का वितरण कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में करेंगे.

etv-bharat-bihar-news-today
etv-bharat-bihar-news-today

By

Published : Nov 18, 2020, 7:40 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 11:29 AM IST

आज से नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत

नहाय-खाय के साथ आज से छठ पूजा महापर्व की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर व्रतियों ने अपनी तैयारी कर ली है. तीन दिन तक चलने वाली इस पूजा के लिए सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है.

छठ पूजा की शुरुआत

आज से छठ पूजा तक घाट पर मिलेगी सुविधा

छठ पूजा के पावन अवसर पर व्रतियों की सुरक्षा के लिए गंगा में पानी के अंदर बांस-बल्ला लगाकर किया गया है. वहीं, भीड़ पर नजर रखने के लिए वाच टावर बनेंगे. साथ ही चेंजिंग रूम, रैंप, कम ढलान वाले सुविधा जनक घाट और कोविड को लेकर थर्मल स्क्रैनर, सेनेटाइजर आदि के साथ-साथ रात में प्रकाश की पूरी व्यवस्था की गई है.

बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

रांची-पटना और रांची-जयनगर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने सिर्फ एक दिन के लिए रांची से पटना और रांची-जयनगर के बीच ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. बुधवार को 02849 रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, रांची से रात 11.45 पर पटना के लिए रवाना होगी, दूसरी ओर से पटना से वापस रांची 19 नवंबर को लौटेगी. वहीं, रांची-जयनगर स्पेशल ट्रेन से यात्री जसीडीह, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और जयनगर जा सकते हैं. यह ट्रेन भी अगले दिन लौट आएगी.

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

सदाकत आश्रम में बांटी जाएगी पूजा सामग्री

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष लगातार 11वीं बार छठ पूजा के पावन अवसर पर छठ पूजा सामग्री का वितरण कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में करेंगे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा समेत वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस मुख्यालय

रांची से चेन्नई के लिए सीधी उड़ान सेवा होगी शुरू

रांची से चेन्नई के लिए सीधी उड़ान सेवा बुधवार से शुरू हो रही है. 18 नवंबर से इंडिगो की फ्लाइट चेन्नई से सुबह 6 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 8:05 बजे रांची पहुंचेगी. वहीं रांची से सुबह 8:40 बजे उड़ान भरेगी और चेन्नई 10.40 बजे पहुंचेगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार रांची से चेन्नई के लिए यह सेवा 27 जार्च तक जारी रहेगी.

रांची से चेन्नई के लिए सीधी उड़ान

जेएनयू में आयोजित होगा वर्चुअल दीक्षांत समारोह

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में 18 नवंबर को वर्चुअल दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अतिथि रहेंगे.

जेएनयू में वर्चुअल दीक्षांत समारोह

बीएस येदियुरप्पा आज जाएंगे दिल्ली

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा बुधवार को दिल्ली जाएंगे. यहां येदियुरप्पा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आलाकमान से मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा कर सकते हैं.

येदियुरप्पा आज जाएंगे दिल्ली

सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे तिरूपति बालाजी के दर्शन

बुधवार को सीएम शिवराज तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश के दर्शन करेंगे. सीएम के साथ पत्नी साधना सिंह और उनके दोनों बेटे भी मौजूद रहेंगे. सीएम शिवराज हर साल तिरुपति में भगवान वेंकटेश के दर्शन करने जाते हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आज

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक होगी. अपराह्न चार बजे से सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होने वाली बैठक में प्राइवेट विश्व विद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट, जिलास्तरीय विकास प्राधिकरणों के मानकों में छूट देने आदि पर विचार होगा.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

सुप्रीम कोर्ट में अमित जोगी की जाति पर सुनवाई आज

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (CJCJ) अध्यक्ष अमित जोगी का जाति विवाद मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इसको लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट
Last Updated : Nov 18, 2020, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details