पटना:चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election strategist Prashant Kishor) बिहार की राजनीति में पांव जमाने की कोशिश में है. इन दिनों पीके पूर्वी चंपारण में जन सुराज पद यात्रा कर रहे हैं. लोगों का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से प्रशांत किशोर ने बिहार में शराबबंदी पर नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला है. उन्होंने लोगों से कहा कि गलत वोट और शराबबंदी का हर्जाना आप अपनी जेब से भर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- मोतिहारी में प्रशांत किशोर ने कहा- 'बिहार के नेताओं की आदत है, कुछ भी कहिए और निकल लीजिए'
प्रशांत किशोर का नीतीश पर हमला: प्रशांत किशोर ने नौवाडीह पंचायत के सताहा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'बिहार में शराबबंदी की वजह से नीतीश कुमार बिहार की जनता से यूपी के मुकाबले डीजल प्रति 9 रुपए प्रति लीटर ज्यादा वसूल रहें हैं. मोदी जी आपसे पेट्रोल का दाम 100 रुपए लेते हैं, लेकिन बिहार में आपको पेट्रोल पर 13 प्रति लीटर ज्यादा देने पड़ते हैं. जिसपर नीतीश जी का तर्क है कि शराबबंदी की वजह से ये बढ़े हुए दामों का असर जनता की जेबों पर पड़ रहा है और वो भी तब, जब बिहार में शराब की धड़ाल्ले से होम डिलीवरी हो रही है.' उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है, उसके बावजूद लोगों को शराबबंदी का हर्जाना पेट्रोल-डीजल की ज्यादा कीमत देकर चुकानी पड़ रही है.
"बिहार की जनता को लगता है की राज्य में विकल्प नहीं है. कमल और लालटेन के बीच नीतीश कुमार पेंडुलम की तरह यहां से वहां झूलते रहते हैं. जब लालटेन के साथ थे और जनता ने वोट दिया तो वह भाजपा में जाकर मिल गए और जब भाजपा के साथ थे और जनता ने उन्हें वोट किया तो वे लालटेन की तरफ जा पहुंचे. वोट उसको दीजिए जो आपके बच्चे के लिए खाने की व्यवस्था करे, आपकी रोजगार की व्यवस्था करे. जब आप ऐसे व्यक्ति को वोट देते हैं, जो हिंदू-मुसलमान, पाकिस्तान के मुद्दों पर आपसे वोट लेता है. फिर आप बदले में अच्छे अस्पताल, रोड, स्कूल या रोजगार की उम्मीद कैसे कर सकते हैं."- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार