पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने गठबंधन दल के नेताओं के साथ साझा प्रचार करने में लगे हुए हैं. महागठबंधन से अलग होकर उपेंद्र कुशवाहा ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट बनाकर चुनावी मैदान में हैं. उपेंद्र कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और एआईएमआईएम के संयोजक औवैसी के साथ एनडीए और महागठबंधन से खिलाफ हुंकार भरेंगे.
ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट की जीत के लिए कुशवाहा, मायावती और औवैसी एक साथ करेंगे प्रचार
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में तैयारियां तेज हैं. ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट की ओर से कुशवाहा, मायावती और असदुद्दीन औवैसी चुनाव प्रचार करेंगे.
मायावती-कुशवाहा-ओवैसी करेंगे साझा रैली
एनडीए में शामिल चार घटक दल बीजेपी, जदयू, वीआईपी और हम के नेता लगातार जनसभा करने में लगे हुए हैं. तो वहीं महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, सीपीआई और सीपीएम भी चुनाव प्रचार को लेकर साझा कार्यक्रम बनाने में लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन और एनडीए के खिलाफ बीएसपी प्रमुख मायावती और आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ साझा चुनाव प्रचार करने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.
अभी तक कुछ तय नहीं
आगामी 28 अक्टूबर को 71 विधानसभा सीट पर मतदान होने हैं. इन सीटों पर बीएसपी और आरएलएसपी ने अपना उम्मीदवार उतारे हैं. अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए उपेंद्र कुशवाहा और मायावती एक साथ कई जनसभा करने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं. हालांकि अभी तक तिथि तय नहीं हुई है. मायावती ने संकल्प लिया है कि बिहार में पिछले 30 साल की सरकार को बदलना है और बिहार का नया मुख्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बनाना है.