पटना: जिले के फुलवारीशरीफ एम्स के पास के दवा दुकानदारों से रंगदारी मांगे जाने के मामले में फुलवारीशरीफ डीएसपी संजय पांडेय ने खुद संज्ञान लिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आक्रोशित दवा व्यवसायियों के साथ बैठक की. साथ ही डीएसपी ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया.
गिरफ्तारी को लेकर एनएच 98 किया जाम
दरअसल गुरुवार की शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने एम्स के पास स्थित आर. एम. फार्मा दुकानदार से रंगदारी मांगते हुए फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी थी. मिली जानकारी के अनुसार दवा दुकानदारों से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. घटना के बाद से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. वहीं घटना के बाद दवा मार्केट की दुकानें बंद रहीं. व्यवसायियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एनएच 98 को जाम कर दिया.
दवा व्यवसायियों के साथ बैठक करते डीएसपी 'कर ली गई है अपराधियों की शिनाख्त'
व्यवसायियों के गुस्से को देखते हुए डीएसपी संजय पांडेय ने घटनास्थल पर दवा व्यवसायी संघ के साथ बैठक की. व्यवसायियों ने डीएसपी से एम्स के पास पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था, लाइट और सीसीटीवी कैमरा की उचित व्यवस्था का मांग की. साथ ही व्यवसायियों ने डीएसपी के सामने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग भी रखी. बैठक के बाद फुलवारीशरीफ डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि व्यवसायी संघ से सभी मुद्दों पर चर्चा हो गई है. व्यवसायियों को भरोसा दिलाया गया है कि एक सप्ताह के अंदर घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दवा दुकानदारों से रंगदारी का मामला उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी अपराधियों की लगभग शिनाख्त कर ली गई है. दवा व्यवसायियों की सुरक्षा के मद्देनजर फुलवारीशरीफ थाना पुलिस को अगले आदेश तक पेट्रोलिंग टीम तैनात करने का निर्देश भी दिया गया है.