पटना: 31 जुलाई को कोजनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक में जदयू के शीर्ष नेतृत्व के नेता पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे. इस बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की चर्चा है. इस बैठक को लेकर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें-31 जुलाई को दिल्ली में होगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई विषयों पर होगी चर्चा
वहीं, आरसीपी सिंह (RCP Singh) के केंद्र में मंत्री बनने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर संशय की स्थिति अभी भी बनी हुई है. वो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे या नहीं ये 31 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में साफ हो जाएगा. जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी आरसीपी सिंह हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद अभी खाली कहां है. यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद खाली होता तो उस पर विचार विमर्श होता.
उपेंद्र कुशवाहा से जब सवाल किया गया कि अगर उन्हें जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाता है, तो पार्टी कितनी मजबूत होगी. इस पर उन्होंने कहा कि सिर्फ पार्टी को मजबूत करने को लेकर हमारा नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से जोड़कर देखना ठीक नहीं हैं, क्योंकि अभी जदयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का कोई वैकेंसी है ही नहीं.
ये भी पढ़ें-JDU में RCP की जगह कौन बनेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष? राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर नजर