रांची/पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए राहत की खबर है. दरअसल, लालू यादव की जांच कर रहे डॉक्टर का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है. डॉ. उमेश प्रसाद के वार्ड में 22 लोगों का कोरोना जांच कराया गया था. जांच में सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. हालांकि, लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर उपेन्द्र प्रसाद को फिलहाल होम क्वारंटाइन में है.
कोरोना खतरे से सेफ है RJD सप्रीमो, लालू यादव की जांच कर रहे डॉक्टर का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
मेडिसिन यूनिट के हेड डॉ उमेश प्रसाद सहित सभी 23 लोगों का सैंपल लेकर सोमवार को कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया था. जिसका रिपोर्ट बुधवार को आया जिसमें लालू यादव के मुख्य चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद सहित सभी 23 कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
वायरस के संक्रमण से सुरक्षित है लालू
लालू प्रसाद यादव फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित हैं. बता दें कि बीते दिनों लालू यादव का इलाज कर रहे मुख्य चिकित्सक और औषधीय विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उमेश प्रसाद के यूनिट से एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद सहित औषधीय विभाग के यूनिट के सभी डॉक्टर, नर्स और स्वयं लालू यादव में भी संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया था. इसके बाद सभी 23 स्वास्थ्य कर्मियों की जांच की गई. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
लालू यादव के कमरे में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध
कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद रिम्स प्रबंधन ने मामले की नजाकत को भांपते हुए मेडिसिन यूनिट के हेड डॉ उमेश प्रसाद सहित सभी 23 लोगों का सैंपल लेकर सोमवार को कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया था. जिसका रिपोर्ट बुधवार को आया जिसमें लालू यादव के मुख्य चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद सहित सभी 23 कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. अस्पताल प्रबंधन ने ऐहतियात के तौर पर लालू यादव के कमरे में भी किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं. चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए आरजेडी सुप्रीमो लालू का इस समय रांची के अस्पताल में इलाज चल रहा है.