पटना:एयरपोर्ट रनवे एप्रोच एरिया में आने वाले जू के पेड़ों की छटाई की जाएगी. इसके लिए पेड़ों को सर्वे कर चिन्हित किया जाएगा. इस मामले में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने एप्रोच एरिया में आने वाले सभी पेड़ों को चिन्हित कर 15 अगस्त तक आवश्यक्तानुसार छंटाई का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही विमानों से बर्ड हिट की घटनाएं ना हो, इसके लिए फुलवारी शरीफ की तरफ मीट-मछली की दुकानों को हटाने और एयरपोर्ट के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.
वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक
प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष, हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस मौके पर डीएम कुमार रवि, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, एयरपोर्ट डायरेक्टर बीसीएच नेगी, पटना एयरपोर्ट विमान संचालन समिति के अध्यक्ष रुपेश सिंह, एयरपोर्ट कमांडेंट और सभी एयरलाइंस के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.
कचरे का उठाव करने का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट के आस-पास, फुलवारी शरीफ की ओर से जो भी मीट-मछली की दुकानें संचालित हैं, उसे सर्वे कराकर हटाने की कार्रवाई करें. कूड़े का निस्तारण व्यवस्थित तरीके से हो, इसके लिए निगम से समन्वय करते हुए कचरे का उठाव करने का निर्देश दिया गया.
स्ट्रीट लाइट लगाने का आदेश
एयरपोर्ट के बाहर मुख्य रोड पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण काफी अंधेरा रहता है. पूर्व में स्ट्रीट लाइट एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्शंस पर हटाई गई थी. लेकिन बैठक में सहमति बनी कि कम ऊंचाई वाली स्ट्रीट लाइट यदि लगाई जाती है, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी को कोई आपत्ति नहीं है.
नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि वे स्वयं विजिट कर एयरपोर्ट अथॉरिटी के सुपरविजन में वहां लाइट्स लगाएं. ताकि वहां रात में अंधेरा ना रहे, ताकि जो फ्लाइट्स रात में आती है, उसके यात्री असुरक्षित महसूस ना करें.
वाहन का काटा जायेगा ई-चालान
पटना एयरपोर्ट को जाने वाली मुख्य सड़क पर अवैध रुप से वाहनों की पार्किंग ना हो, इसके लिए पटना ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट के पास जो भी सड़क के किनारे वाहन लगाते हैं, उनका ई-चालान करें.
जलजमाव की समीक्षा
एयरपोर्ट के बाहर मुख्य सड़क पर अनाधिकृत रूप से पार्किंग करने वाले वाहन मालिकों का चालान काटने का निर्देश भी दिया गया. क्योंकि इससे ना केवल वहां ट्रैफिक जाम होता है, बल्कि एयरपोर्ट की सुरक्षा पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है. इसलिए वहां पार्किंग रोड किनारे बिल्कुल नहीं करवाने का निर्देश दिया गया.
एयरपोर्ट के आसपास जलजमाव की समीक्षा की गई. नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आसपास के नालों पर लगातार निगरानी रखें और सफाई कराते रहें. नाले पर आसपास 1-2 मकान बने हुए हैं. उसको भी अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें.
यत्र-तत्र नहीं फेंका जाएगा पीपीई किट
एयरपोर्ट पर जो भी यात्री बाहर से आ रहे हैं ,उनका पीपीई किट यत्र-तत्र नहीं फेंका जाए, इसका ठीक तरीके से निस्तारण आवश्यक है. एयरपोर्ट अथॉरिटी को निर्देश दिया गया कि वे सभी ऐसे कचरे को एकत्रित करवा कर नगर निगम को सुपुर्द करने की कार्रवाई करें. ताकि नगर निगम की ओर से उनका निस्तारण किया जा सके. साथ ही कैंपस में यत्र-तत्र कहीं भी बायो मेडिकल वेस्ट का एकत्रीकरण नहीं हो, यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया.