पटना:बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने फिर से एक बार लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान कहीं ना जाए. साथ ही गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी धर्म, जाति, समुदाय के लोगों से सरकार की मदद करने की अपील की है.सामूहिक रूप से धार्मिक अनुष्ठान ना
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि लॉक डाउन के समय में जो दुकानदार कालाबाजारी करते पकड़े जाएंगे. उस पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वाले लोगों पर पुलिस लगातार प्राथमिकी दर्ज कर रही है. साथ ही सामूहिक रूप से धार्मिक अनुष्ठान में नहीं जाने की अपील की है.
गुप्तेश्वर पांडे, डीजीपी बिहार हिम्मत, धैर्य, अनुशासन का दें परिचय
गुप्तेश्वर पाण्डे ने कहा ने कहा अनावश्यक काम के लिए बाहर ना निकलें. हिम्मत, धैर्य, अनुशासन का परिचय दें. यह लॉकडाउन आपको, बिहार को, मुल्क को और मानवता को बचाने के लिए है. इस समय स्थिति बहुत गंभीर है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन को कम्प्लीट कर्फ्यू की तरह लें.
मरीजों की संख्या 700 के पार
बता दें कि भारत में जानलेवा कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 700 के पार हो गई है. अब तक इस वायरस से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं. यहां भी कई लोगों की मौत हुई है.