बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में जल्द शुरू होगा रोपवे, 2 दिन में किया जाएगा ट्रायल- रेणु देवी

बांका में चल रहे विकास कार्यों को लेकर डिप्टी सीएम रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) ने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डिप्टी सीएम ने बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की.

बांका
बांका

By

Published : Jul 2, 2021, 5:25 PM IST

बांका:डिप्टी सीएम रेणु देवी(Deputy CM Renu Devi) ने बांका (Banka) में बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बिहार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक मंदार में बहुत जल्द लोग रोपवे का आनंद ले सकेंगे. विद्युत का काम लगभग पूरा हो चुका है और दो दिन के अंदर रोपवे का ट्रायल होने वाला है. जल्द ही यह आम लोगों के लिए चालू हो जाएगा.

दरअसल, डिप्टी सीएम जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर जिले के तमाम अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की. डिप्टी सीएम ने बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा के क्रम में तालाब, पोखर, कुएं सहित अन्य जल स्रोत की उड़ाही और सफाई नहीं होने पर अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द काम पूरा करने को कहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-संभावित बाढ़ के मद्देनजर आपदा विभाग है तैयार- रेणु देवी

ड्रेनेज सिस्टम की समस्या होगी दूर
डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि बांका अब नगर परिषद हो गया है और यह शहर में तब्दील होने लगा है. बड़ी संख्या में लोग यहां बस रहे हैं. यहां सबसे बड़ी समस्या ड्रेनेज सिस्टम का नहीं होना है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारियों के साथ हुई बातचीत हुई है. एक मास्टर प्लान तैयार कर जल्द से जल्द ड्रेनेज सिस्टम का काम शुरू करवाया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि बांका की लाइफ लाइन माने जाने वाले ध्वस्त चांदन पुल का नए सिरे से निर्माण प्रक्रिया भी शुरुआत हुई है. चांदन के अवशेषों को हटाने का भी काम शुरू कर दिया गया है. शहरी क्षेत्र में और अधिक विकास के लिए अधिकारियों से बात हुई है और इस पर अमल करने का निर्देश दिया गया है.

15 अगस्त तक चालू हो जाएगा ऑक्सीजन प्लांट
उन्होंने कहा कि बांका सदर अस्पताल में 15 अगस्त तक ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर दिया जाएगा. इसको लेकर अधिकारियों को तेज गति से काम करने का निर्देश दिया गया है. जिससे कि कोरोना के थर्ड वेव में लोगों को ऑक्सीजन की किल्लत न हो और भटकना न पड़े. समीक्षात्मक बैठक में ग्रामीण कार्य मंत्री, जयंत राज, संसद गिरधारी यादव, विधायक रामनारायण मंडल मौजूद रहे.

एक साथ नहीं हो सकते हैं सारे काम
डिप्टी सीएम ने डीएम पोस्ट पर खास नजर रखने का निर्देश दिया है. हालांकि लंबे अरसे से चांदन डैम के गाद की सफाई के मसले को डिप्टी सीएम टाल गई. उन्होंने कहा कि सारे काम एक साथ नहीं हो सकते हैं. डैम के गाद की सफाई को लेकर सरकार की सजग है. जल्द ही वहां का काम भी शुरू करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details