बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव को लेकर CRPF महिला जवानों ने किया मुख्यमंत्री आवास से सचिवालय तक फ्लैग मार्च

बिहार चुनाव को लेकर सीआरपीएफ की ढाई सौ कंपनियां आ चुकी है. 28 अक्टूबर को पहले फेज का चुनाव होगा और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. इसके लिए सीआरपीएफ जवानों को विशेष तैनाती की जाएगी.

patna
फ्लैग मार्च

By

Published : Oct 5, 2020, 8:38 PM IST

पटना:बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने व्यापक स्तर पर तैयारी करना शुरू कर दी है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों को बाहर से मंगाया गया है. इसमें महिला सीआरपीएफ भी शामिल है. 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास से लेकर सचिवालय तक महिला सीआरपीएफ जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया.

आयोग के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है बिहार में चुनाव कराना

बिहार में चुनाव कराना आयोग के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के साथ ही सुरक्षा को लेकर भी आयोग ने कई कदम उठाए हैं. बिहार में पहले फेज का नामांकन चल रहा है और यह 8 अक्टूबर तक चलेगा. मुख्यमंत्री आवास में आज जदयू कोटे के उम्मीदवारों को सिब्बल भी बांटा गया है. सिंबल बांटने के बाद बड़ी संख्या में सीआरपीएफ महिला जवानों ने मुख्यमंत्री आवास राबड़ी आवास के साथ सचिवालय तक फ्लैग मार्च किया. आज सुबह से मुख्यमंत्री आवास के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.

महिला सीआरपीएफ विशेष तैनाती

सीआरपीएफ जवानों की ढाई सौ कंपनियां बिहार आ चुकी है और बड़ी संख्या में चुनाव से पहले पहुंच जाएगी. 28 अक्टूबर को पहले फेज का चुनाव होगा और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. इसके लिए सीआरपीएफ जवानों को विशेष तैनाती की जाएगी. इस बार महिला सीआरपीएफ जवानों को भी इसमें लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details