बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लॉकडाउन में भी बेली रोड में कई जगहों में दिख रही भीड़, लोगों ने कहा- और कड़ाई की है जरूरत

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू है. लेकिन राजधानी पटना में अभी भी लोग लॉकडाउन का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. स्थानीय लोग भी मान रहे हैं कि लॉकडाउन का सही से पालन करना जरूरी है.

लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन
लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन

By

Published : May 11, 2021, 8:32 AM IST

पटना: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य भर में लॉकडाउन लगाया गया है. राजधानी पटना में भी इसको लेकर जगह-जगह पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. पटना पुलिस आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ भी कर रही है. इसके बावजूद बेली रोड के कई जगहों पर भीड़-भाड़ की स्थिति बनी हुई है. लोग बेरोक-टोक इधर-उधर जा रहे हैं.

कोरोना संक्रमण काल में ऐसी स्थिति चिंता बढ़ाने वाली है. लोग अभी भी जागरूक नहीं हो रहे हैं. तमाम पाबंदियों के बाद लोग अभी भी बहाना बनाकर सड़कों पर निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सिवान: लाॅकडाउन ने छीना किन्ररों का रोजगार, DM से मिलकर बताई समस्या

लॉकडाउन का सही से नहीं हो रहा पालन
स्थानीय लोगों का भी मानना है कि अभी भी पटना में लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. वरुण कुमार मिश्रा कहते हैं कि 11 बजे तक ही बाजार खुला रहता है. लोग आवश्यक सामान लेने निकलते हैं, लेकिन उसके बाद लोगों को अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. लेकिन जिस तरह का माहौल यहां सड़कों पर दिख रहा है, इससे साफ है कि और सख्ती की जरूरत है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-नवादा में लॉकडाउनः अकबरपुर में 6 दुकानें सील, बाजार में हड़कंप

सभी लोग करें लॉकडाउन का पालन
निश्चित तौर पर बिहार में 5 मई से लॉक डाउन लागू है. इसका फायदा भी राजधानी में देखने को मिला है. 27 अप्रैल के बाद सोमवार ऐसा दिन था. जब 2000 से कम लोग राजधानी पटना में संक्रमित पाए गए. अगर लोग सही से लॉकडाउन का पालन करेंगे, तो उम्मीद है कि कहीं ना कहीं लॉकडाउन का और सकारात्मक असर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details