पटना (बाढ़): बिहार में लॉकडाउन के बीच सरकार ने जरूरी सामान खरीदने के लिए लोगों को 4 घंटे की ढ़ील दी है. लेकिन दौरान बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है और पुलिस की बदइंतजामी से कई जगहों पर जाम भी लग जाती है. जिससे एक ही जगह पर सैकड़ों लोग खड़े हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल बाढ़ स्टेशन चौक बाजार का है.
बाढ़ स्टेशन चौक बाजार के पास हर दिन प्रशासन की घोर लापरवाही और अनदेखी के चलते वाहनों की भारी भीड़ लग जाती है जिससे महाजाम की स्थिति पैदा हो जाती है. यह जाम सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे दिन तक जारी रहता है, जिसके चलते लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.