बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime : छोटे-छोटे बच्चों को हथियार सिखाने का बनाता था वीडियो, फिर मां बाप को करता था ब्लैकमेल, 3 गिरफ्तार

पटना दानापुर में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में दिख रही है. इसी कड़ी में दानापुर पुलिस ने अभिनव विहार कॉलोनी से एक पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग बच्चों की आड़ में पैसा ऐंठा करते थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Danapur
Danapur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 4:23 PM IST

पटना :राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र में पुलिस को सफलता मिली है. अभिनव विहार कॉलोनी से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिता समेत दो पुत्र को पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों से लगातार पूछताछ कर रही है. ये बच्चों को पिस्टल चलाने का वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग किया करते थे.

ये भी पढ़ें - Patna Crime News: दानापुर में दोस्त की गोली मारकर हत्या, पैसे के लेन-देने का था विवाद

दानापुर में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार : इस संबंध में थानाअध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोला रोड स्थित अभिनव विहार कॉलोनी में कुछ लोग छोटे-छोटे नाबालिक बच्चों को पिस्टल चलाना सीखा रहे हैं. सिखाने के क्रम में उनलोगो के द्वारा उनका वीडियो भी बना लेते हैं. वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दे रहे हैं. वीडियो अपलोड करने के बाद उनके परिजन से वीडियो हटाने के लिए रुपयों की मांग करते हैं.

पुलिस गिरफ्त में तीनों आरोपी

''सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी अपने घर में हथियार छुपा कर रखे हुए हैं. जिसके बाद तत्वरित करवाई करते हुए गस्ती कर रही टीम को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही उक्त जगह पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान घर से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस के साथ पिता समेत दो पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक युवक भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश रंजन, शिवम रंजन, मनीष रंजन के रूप में हुई है.''- सम्राट दीपक, दानापुर थाना अध्यक्ष

अपराध पर नियंत्रण पाने की कोशिश :दरअसल, दानापुर में पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने में लगी हुई है. बढ़ते अपराध पर किस तरह से नियंत्रण पाया जा सके इसको लेकर काम कर रही है. इसी कड़ी में इन तीन बाप-बेटों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details