पटना : बिहार की राजधानी पटना से लापता व्यक्ति का औरंगाबाद में शव मिला है. मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थानाक्षेत्र के अभरंचक गांव निवासी जलेश्वर शर्मा बीते दो दिनों से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया था. मंगलवार की सुबह जलेश्वर शर्मा का शव औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र से बरामद हुआ. शव मिलने के बाद परिजन ने हत्या की आशंका जाहिर की है.
ये भी पढ़ें : Patna Crime News: मनेर में अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंका, इलाके में सनसनी
भाड़े पर स्कार्पियो चलाता था मृतक : मिली जानकारी के अनुसार जलेश्वर शर्मा खुद की स्कार्पियो को भाड़ा में चलाता था. सोमवार को बिहटा से उसकी गाड़ी बरामद हुई थी. गाड़ी में खून लगा हुआ था. वहीं पिता के लापता होने के बाद बेटे आलोक कुमार ने नौबतपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. बेटे ने बताया कि उसके पिता की पहली पत्नी और उसके परिवार वालों ने ही अपहरण किया था और हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया.
21 अगस्त से लापता था शख्स : इधर घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि नौबतपुर थाना में 21 अगस्त को थानाक्षेत्र के अभरणचक गांव निवासी आलोक कुमार ने मामला दर्ज कराया था. उसने आरोप लगाया था कि उसे पिता का अपहरण उसकी पहली पत्नी और उसके परिवार के द्वारा कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के क्रम में लापता व्यक्ति का स्कॉर्पियो पुलिस ने बिहटा इलाके से बरामद किया. जिसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल की टीम भी मौके वारदात पर पहुंची थी.
"मंगलवार की सुबह औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना इलाके से मृतक का शव भी बरामद कर लिया गया है.एक टीम को नौबतपुर से औरंगाबाद भेज दी गई है. फिलहाल जांच की जा रही है और जो भी इस मामले में दोषी और शामिल होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है शव को कब्जे में लेने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी".- विक्रम सिहाग, एएसपी, फुलवारी