बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर मिलिट्री अस्पताल में कोरोना संक्रमितों से बेड फुल, सैनिक अस्पताल में हैं 199 बेड

दानापुर में भी कोरोना संक्रमण महामारी की दूसरी लहर में स्थिति भयावह बनी हुई है. कोरोना संक्रमण से संक्रमित सैन्य अधिकारियों , सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सैनिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

Corona patients in patna
Corona patients in patna

By

Published : Apr 20, 2021, 8:18 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमितों का दानापुर सैनिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. झारखंड और बिहार सब एरिया मुख्यालय के सैन्य अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सैन्य अधिकारी, सैनिकों और पूर्व सैनिकों के संक्रमित हो जाने के बाद सैनिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में सभी को रखा गया है. जहां पर सेना के चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-कोरोना त्रासदी: महामारी में मरीजों के लिए 'संजीवनी' बांट रहे ऑक्सीजन मैन

सैनिक अस्पताल में इलाज
सैन्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में सैनिकों और पूर्व सैनिकों के कोरोना संक्रमित होने से आइसोलेशन वार्ड भर गया है. सूत्रों ने बताया कि बीआरसी के ट्रेनिंग बटालियन, अभिलेखा कार्यालय समेत अन्य के सैनिक कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इसके अलावे सैनिक अस्पताल के कर्मियों समेत पूर्व सैनिकों को भी कोरोना संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. साथ ही नालंदा छात्रावास को भी आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां पर भी कोरोना संक्रमितों को रखा जा रहा है. 199 बेड सैनिक अस्पताल में हैं.

बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
बिहार रेजिमेंट सेंटर में मिलिट्री हॉस्पिटल में 50 से बढ़ाकर 60 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए कर दिया गया है, और वेंटीलेटर, आईसीयू की व्यवस्था की गई है. जहां पर कोरोना संक्रमितों का बेहतर उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-अस्पतालों में बेड नहीं, ऑक्सीजन और दवाओं की भारी कमी, स्थिति बहुत गंभीर: पप्पू यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details